जयपुर

राजस्थान में तबादलों से बैन हटा:3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के 1 से 10 जनवरी तक होंगे ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में प्रतिबंध जारी रहेगा

राज्य सरकार ने तबादलों पर लगा बैन हटा दिया है। एक जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया गया है। शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी रहेगा। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे।

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे। इसके अलावा वोटर लिस्ट के अपडेशन में लगे अफसर कर्मचारियों के तबादलों पर 7 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। इन कर्मचारियों के तबादले 8 तारीख से होंगे, ऐसे में इनके लिए बैन केवल 3 दिन ही खुला रहेगा।

सरकार ने तबादलों पर 10 दिन के लिए बैन हटाया है। इससे पहले 2024 में ही 10 से 20 फरवरी तक के लिए रोक हटी थी। 20 फरवरी से रोक लगी हुई थी।

सत्ताधारी विधायकों और नेताओं की सिफारिश चलेगी राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद दूसरी बार तबादलों से बैन हटाया गया है। बीजेपी के विधायक और नेता लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की फीडबैक बैठकों में भी तबादलों से जल्दी बन हटाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी।

तबादलों में पिछली सरकारों की तरह इस बार भी सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के नेताओं और विधायकों की डिजायर चलेगी। विधायकों के अलावा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की भी डिजायर चलेगी।

मेडिकल-ऊर्जा सहित 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे सरकारी विभागों में मोटे अनुमान के मुताबिक करीब 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे। मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस, PHED में सबसे ज्यादा तबादले होने के आसार हैं।

तबादला नीति फाइनल नहीं होने के कारण शिक्षक तबादलों से बैन नहीं हटा शिक्षक तबादलों से बैन नहीं हटने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। शिक्षक तबादलों के लिए नई पॉलिसी का फाइनल नहीं होने को भी बैन नहीं हटने का कारण बताया जा रहा है। शिक्षक तबादलों में पहले कई विवाद हुए हैं, कई तरह के आरोप लगते रहे हैं, इसलिए विवाद टालने के लिए भी बैन बरकरार रखा गया है। बीच सत्र तबादले होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का भी खतरा था।

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले पिछले राज में भी नहीं हुए थे ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर लंबे समय से पाबंदी है। पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त भी ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। शिक्षक संगठन तबादलों से बैन हटाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

पाली में चलते–चलते आग के गोले में बदला ट्रक:ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, जलने से कबाड़ बना ट्रक

पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…

3 days ago

पुष्पवर्षा कर किया नगर कीर्तन का स्वागत:गुरबाणी के उच्चारण में मग्न हुई संगत, गतका पार्टी ने दिखाए जोहर

हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…

3 days ago

खत्म होंगे सर्वाधिक खतरे वाले 227 ब्लैक स्पॉट, इनमें एनएच पर 117, अजमेर रोड पर सर्वाधिक 20

राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…

3 days ago

साकार हुई अर्जुन और चित्रांगदा की प्रेम कहानी:राजरंगम थिएटर फेस्टिवल के मंच पर हुई प्रस्तुति, संकेत जैन ने किया निर्देशन

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…

3 days ago

ढाई साल से अटक रहा बांधों की मरम्मत का काम:चंबल के तीनों बांधों की मरम्मत के लिए भेजी डीपीआर 3 महीने से मंजूर नहीं

चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…

3 days ago

बीछवाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई:चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाला दस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…

3 days ago