जैसलमेर

जैसलमेर में इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत:जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल शॉप पर 3 साल की मासूम ने तोड़ा दम

जैसलमेर के जिला अस्पताल जवाहिर हॉस्पिटल के बाहर एक मेडिकल शॉप पर 3 साल की मासूम बच्ची रबीना की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का हंगामा कर लिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हुई है। गुस्साएं परिजनों ने मेडिकल शॉप को बंद करवाया और शव को मॉर्च्युरी में रखकर धरने पर बैठे गए।

सूचना के बाद शहर कोतवाल सवाई सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया और पोस्टमॉर्टम के लिए राजी किया। बच्ची के परिजनों ने मेडिकल शॉप संचालक, डॉक्टर और इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस मेडिकल बोर्ड से बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले की जांच करेगी।

2 दिन से सर्दी-जुकाम था मृतक बच्ची रबीना के दादा इस्माइल खान ने बताया कि रबीना (3) पुत्री गागन खान, निवासी हसन का गांव को 2 दिन से सर्दी-जुकाम था। शनिवार को वे इसे दिखाने के लिए गांव से सुबह 10 बजे जैसलमेर आए। यहां हॉस्पिटल परिसर के बाहर शिवम मेडिकल के बाहर बैठे लोगों ने उनको बच्ची के बारे में पूछा और दुकान में ही बच्चों के डॉक्टर राजेंद्र मेहता का होना बताया। परिजनों ने बच्ची को मेडिकल शॉप पर ही डॉक्टर मेहता को दिखाया।

डॉ. राजेंद्र सिंह मेहता शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर जवाहिर अस्पताल में लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे, साल 2011 से पहले ये रिटायर हो गए। तभी से वे अपने घर पर मरीज देखते हैं। इसके साथ ही वे हॉस्पिटल के पास स्थित शिवम मेडिकल पर भी मरीज देखते हैं। शनिवार को हुए घटनाक्रम में परिजनों ने बताया कि डॉक्टर मेहता ने उनको मेडिकल शॉप पर ही देखा और दवाइयां इंजेक्शन लिखे। वहीं मौजूद एक कंपाउंडर ने बच्ची इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जैसे ही इंजेक्शन लगाया, बच्ची की मौत हो गई बच्ची के दादा ने बताया कि डॉक्टर मेहता ने बच्ची के लिए सर्दी-जुकाम की दवाइयां व इंजेक्शन लिखा। मेडिकल शॉप पर ही बैठे एक कंपाउंडर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। जैसे ही बच्ची को इंजेक्शन लगाया, उसकी मौत हो गई। बच्ची को लेकर तुरंत मेडिकल वाले परिजनों को साथ लेकर जवाहिर हॉस्पिटल दौड़े। वहां बैठे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने किया हंगामा बच्ची रबीना की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्ची के रिश्तेदार और गुस्साएं परिजनों ने मेडिकल शॉप के आगे हंगामा करके उसके शटर बंद कर दिए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल सवाई सिंह हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों को समझाया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों ने मॉर्च्युरी के बाहर ही धरना लगाया और मेडिकल शॉप पर कार्रवाई की मांग की। बच्ची के पिता गागन खान खेतीबाड़ी करते है।

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने मेडिकल शॉप मालिक, डॉक्टर और इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ शिकायत दी है। हमने मेडिकल बोर्ड से बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर सहमति जताई है और पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

पाली में चलते–चलते आग के गोले में बदला ट्रक:ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, जलने से कबाड़ बना ट्रक

पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…

3 days ago

पुष्पवर्षा कर किया नगर कीर्तन का स्वागत:गुरबाणी के उच्चारण में मग्न हुई संगत, गतका पार्टी ने दिखाए जोहर

हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…

3 days ago

खत्म होंगे सर्वाधिक खतरे वाले 227 ब्लैक स्पॉट, इनमें एनएच पर 117, अजमेर रोड पर सर्वाधिक 20

राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…

3 days ago

साकार हुई अर्जुन और चित्रांगदा की प्रेम कहानी:राजरंगम थिएटर फेस्टिवल के मंच पर हुई प्रस्तुति, संकेत जैन ने किया निर्देशन

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…

3 days ago

ढाई साल से अटक रहा बांधों की मरम्मत का काम:चंबल के तीनों बांधों की मरम्मत के लिए भेजी डीपीआर 3 महीने से मंजूर नहीं

चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…

3 days ago

बीछवाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई:चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाला दस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…

3 days ago