जैसलमेर में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी। यह बैठक शाम 4 बजे होगी। इस बैठक में केंद्रीय बजट से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को जैसलमेर में ही पहली बार जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, जिसमे अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
जैसलमेर में आयोजित होने वाले जीएसटी परिषद की पहली बैठक में मेहमानों के आने का सिलसिला आज से शुरू हो रहा है। इनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई राज्यों के सीएम, वित्त मंत्री समेत 250 से भी ज्यादा मेहमान शिरकत करेंगे। इसको लेकर जैसलमेर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शाम 4 बजे होगी प्री-बैठक केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान 20 दिसम्बर, शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय वित्त मंत्री शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी। यहां पर वे होटल मैरियट में शाम 4 बजे से 7.30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में भाग लेंगी।
दो चरणों में होगी जीएसटी परिषद की बैठक निर्मला सीतारमण जैसलमेर में ही रात्रि विश्राम करेंगी। सीतारमण अगले दिन 21 दिसम्बर, शनिवार को 11 बजे से 1.45 बजे तक होटल मैरियट में 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी। वे इसी दिन 4.30 बजे से जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के दूसरे सत्र में शामिल होंगी। कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर, रविवार को दोपहर बाद 2.25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
2 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात, 18 कारकेट बनाए जीएसटी बैठक को लेकर शहर की 4 बड़ी सितारा होटलों को बुक किया गया है। जिनमें होटल मैरियट, ताज गोरबंद, आईटीसी होटल और रंग महल में आने वाले सभी मेहमान रुकेंगे। शुक्रवार से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है। सभी मेहमान 21 दिसंबर शनिवार को होटल मैरियट में आयोजित होने जा रही जीएसटी बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करगी।
जैसलमेर में आयोजित होने जा रही 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक में 250 से भी ज्यादा वीवीआईपी शिरकत करेंगे। इनकी सुरक्षा के लिए करीब 2 हजार से भी ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी सुधीर चैधरी ने बताया कि- शुक्रवार से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है। सभी मेहमान 21 दिसंबर शनिवार को होटल मैरियट में आयोजित होने जा रही जीएसटी बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इनकी सुरक्षा के लिए 2 हजार से भी ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। शहर के चप्पे चप्पे और इनके आने जाने वाले मार्गों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई हैं।
पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…
हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…
राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…
चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…