Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मुल्तान टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गई है। गुरुवार को मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 के स्कोर पर डिक्लेयर की। टीम को 267 रन की बढ़त मिली। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 152 रन पर 6 विकेट खो दिए हैं।

इंग्लिश टीम ने चौथे दिन की शुरुआत 492/3 के स्कोर से की थी। इससे पहले, पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

आगा सलमान 41 रन बनाकर नाबाद पाकिस्तान की ​​ओर से ​​​​​दूसरी पारी में आगा सलमान 41 और आमिर जमाल 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउद शकील 29, सईम अयूब 25, शान मसूद 11 और मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अब तक गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स 2-2 विकेट लिए हैं। जैक लीच और क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट मिला।

ब्रूक ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा इंग्लैंड के लिए पहली पारी में क्रिस वोक्स 17 और ब्रायडन कार्स 2 रन पर नाबाद लौटे। हैरी ब्रूक ने 317 रन की पारी खेली। उन्होंने मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन की पारी खेली थी। तब सहवाग को ‘मुल्तान का सुल्तान’ टैग दिया गया था। ब्रूक के अलावा, जो रूट 262 रन बनाकर आउट हुए। बेन डकेट ने 84 और जैक क्रॉले ने 78 रन बनाए।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *