Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड (Entero Healthcare Solutions Ltd) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर 20% की तेजी के साथ 1202 रुपए के लेवल पर पहुंच गए। बता दें कि यह शेयर इसी साल में लिस्ट होने के बाद इतनी बड़ी उछाल देखने को मिली है। इसके बावजूद यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1258 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 970 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 4370 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2024 : MI ने फिर दौहराया इतिहास, 4 बार किया वो कारनामा, जो आजतक कोई भी टीम नहीं कर पाई

ब्रोकरेज ने इस शेयर को दिया 1510 रुपए का टारगेट प्राइस
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशन के शेयर में उछाल के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की कवरेज है। इसमें जेफरीज ने Buy रेटिंग के साथ 1510 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार को बंद भाव से 50 फीसदी ऊपर है। वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को 1620 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार के बंद भाव से 50 प्रतिशत ऊपर है।

8 गुना उछाल की उम्मीद : जेफरीज के मुताबिक एंटरो फास्ट ग्रोइंग हेल्थकेयर डिस्ट्रीब्यूटर है। फर्म में फाइनेंशियली ईयर 2024-26 के लिए इसके सीजेआर में 20 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही रेवेन्यू में 44 फीसदी ग्रोथ और प्रॉफिट में आठ गुना उछाल की उम्मीद जताई है।

बता दें कि 16 फरवरी को यह स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। यह आईपीओ प्राइस से 2 फीसदी नीचे 1258 रुपए पर लिस्ट हुआ और अंत में 9 फीसदी गिरकर बंद हुआ। 28 मार्च को यह शेयर 970 रुपए पर आ गया था।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *