Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राजस्थान में 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम शनिवार को आए। भाजपा ने 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर जीत दर्ज की। दौसा में कांग्रेस और एक सीट (चौरासी) पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) जीती।

दौसा में मंंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। झुंझुनूं में कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला और खींवसर में सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई। खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी की जमानत जब्त हो गई है।

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। ​​​​​इसी तरह, ​​सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की। शांता ने BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को शिकस्त दी है।

दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा, झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने बाजी मारी है।

जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से एक भाजपा, एक बीएपी, एक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और 4 कांग्रेस के पास थी। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं।

उपचुनाव रिजल्ट से जुड़े बड़े अपडेट :

  • झुंझुनूं सीट कांग्रेस हार गई है। 21 साल बाद पार्टी ने यहां हार का स्वाद चखा है। इससे पहले 2003 में सुमित्रा सिंह यहां से जीती थीं। इसके बाद से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है। यह झुंझुनूं के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
  • खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा ने जीत दर्ज की। यहां आरएलपी से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में थी। आरएलपी की हार के बाद उसके पास राजस्थान में एक भी विधायक नहीं बचा।
  • दौसा से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को तगड़ा झटका लगा है। यहां से उनके भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। किरोड़ी ने लोकसभा चुनाव में भी भाई को टिकट दिलाने की कोशिश की थी।
  • थप्पड़ कांड से चर्चा में आई देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर रहे। नरेश मीणा ने ही एसडीएम को थप्पड़ मारा था।
  • सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में आखिरी राउंड से पहले तक BAP के जितेश कुमार कटारा आगे चल रहे थे। आखिरी राउंड की गिनती के साथ ही भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीना के खाते में सीट आ गई।
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *