Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

bikaner 30 स्थानों पर कार्रवाई, एक ही गांव के 6 लोगों का हुआ था

आरपीएससी की पात्रता जांच में सामान्य जानकारी नहीं दे पाए

आरपीएससी ने 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकेंड और ईओ वर्ग चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की परीक्षा कराई थी। 11 से 13 दिसंबर 2023 तक पात्रता जांच की गई। इसमें गड़बड़ी आई तो दोबारा सत्यापन कराया गया। एक ही गांव खजवाना, कुचेरा-नागौर से 6 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। आरोपियों में खजवाना, मेड़ता नागौर के रामसिंह, रामलाल, आेम प्रकाश, सुनील जाखड़, लीलीपाल इनानिय, रतनगढ़ की बबीता रेवाड़, बीकानेर के निरमा मंडा, हनुमानगढ़ की शाहपिनी हनुमान और गुरूविंदर सिंह, 5. बीकानेर के ओम प्रकाश जाखड़, अमीलाल, राजाराम, प्रेम चंद ज्याणी, बबीता, अनिल सारण, कमलकांत, सुनित धायल हिरासत में लिए गए हैं। इसके अलावा सीकर के सुरेश व राजेश और ब्यावर से ओमप्रकाश, आयुष और बीरबल (तीनों एसीजेएम में एलडीसी) हैं।

जयपुर| एसओजी की 28 टीमों ने शनिवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और ईओ भर्ती -2022 में पेपर लीक के मामले में शनिवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की। एसओजी ने 5 महिलाओं सहित 28 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें 12 अभ्यर्थी सरकारी कर्मचारी हैं।

तुलछाराम कालेर की गैंग ने दोनों परीक्षाओं के पेपर परीक्षा से पहले खरीदा था। एसओजी ने 23 अज्ञात अभ्यर्थियों और तुलछाराम कालेर पर भी मामला दर्ज किया है। आरोपी दोनों भर्ती परीक्षा में नकल और लीक पेपर की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। कालेर के भतीजे की बहू और भाई पोरव कालेर की पत्नी भावना गोस्वामी को भी दस्तयाब किया गया है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *