जयपुर

दर्शकों के बीच से निकले आशुतोष राणा, गूंजा दशानन दशानन:रावण ने भगवान भोले को सुनाया शिव तांडव स्त्रोत, वरदान में मिले 10 सिर, 20 भुजाएं

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नाटक हमारे राम की प्रस्तुति हुई। बॉलीवुड कलाकारों से सजे इस नाटक में आशुतोष राणा रावण के किरदार में नजर आए। दर्शकों के बीच गुजरते हुए रावण दशानन-दशानन… धरा से गगन तक दशानन-दशानन के गीत के साथ स्टेज तक पहुंचते है। इस नाटक के सभी कलाकार ऐसे ही सभागार के पीछे के दरवाजे से ही एंट्री लेते हैं। इस एंट्री को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित होता नजर आया।

प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा ने नाटक में रावण का किरदार बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया। उनके संवाद की शैली, उनकी भाव-भंगिमाएं और मंच पर उनकी एंट्री इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक उनके साथ रावण के द्वंद्व, संघर्ष और अंतर्द्वंद को महसूस कर रहे थे। तीन घंटे के इस नाटक में आशुतोष राणा ने रावण के चरित्र की गहराईयों को काफी अच्छे से पेश किया।

नाटक में एक ओर वह अत्यंत ज्ञानी, विद्वान और तपस्वी के रूप में दिखे। वहीं दूसरी ओर एक अहंकारी, क्रोधी और शक्ति के प्रतीक के तौर पर भी नजर आए। एक ओर वह श्रीराम को ललकार रहे थे, लेकिन दूसरी ओर अंदर ही अंदर इसी के जरिए वह अपने ज्ञान और पांडित्य के अहंकार से भी मुक्त होना चाह रहे थे।

महादेव ने दिया 10 सिर 20 भुजाओं का वरदान

नाटक में बताया गया कि कैसे रावण ने भगवान भोले को शिव तांडव स्त्रोत सुनाया और किस तरह नारियल की जगह अपना शीश चढ़ाया। इससे प्रसन्न होकर महादेव ने रावण को 10 सिर 20 भुजाओं का वरदान भी दिया। नाटक का सेट, लाइटिंग और म्यूजिक ने कहानी को और अधिक जीवंत बना दिया। राम की भूमिका में डॉ. राहुल भुच्चर के हाव-भाव और डायलॉग डिलीवरी भी काफी प्रभावशाली रहे। राहुल ने डॉ. नरेश कात्यायन के साथ नाटक के संवाद भी लिखे हैं।

सीताहरण के बाद भगवान श्रीराम ने गिद्धराज जटायु का अपने पिता समान दाह संस्कार किया। इस दृश्य ने न केवल पौराणिकता को जीवंत किया बल्कि मानवीय संबंधों के महत्व को भी उकेरा। भगवान राम का जटायु को पिता तुल्य कहकर संबोधित करना इस बात का प्रतीक था कि धर्म केवल देवताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उसमें सभी प्राणियों के प्रति समानता और सम्मान की भावना होनी चाहिए।

‘हमारे राम’ में राम के किरदार में राहुल भुच्चर नजर आए। वे नाटक के प्रोड्यूसर भी हैं। नाटक के लेखक राहुल और नरेश कात्यायन हैं। हनुमान की भूमिका में दानिश अख्तर, शिव के पात्र में तरुण खन्ना, माता सीता की भूमिका में हरलीन कौर रेखी, सूर्य की भूमिका में करण शर्मा ने निभाई।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

पाली में चलते–चलते आग के गोले में बदला ट्रक:ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, जलने से कबाड़ बना ट्रक

पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…

2 days ago

पुष्पवर्षा कर किया नगर कीर्तन का स्वागत:गुरबाणी के उच्चारण में मग्न हुई संगत, गतका पार्टी ने दिखाए जोहर

हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…

2 days ago

खत्म होंगे सर्वाधिक खतरे वाले 227 ब्लैक स्पॉट, इनमें एनएच पर 117, अजमेर रोड पर सर्वाधिक 20

राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…

2 days ago

साकार हुई अर्जुन और चित्रांगदा की प्रेम कहानी:राजरंगम थिएटर फेस्टिवल के मंच पर हुई प्रस्तुति, संकेत जैन ने किया निर्देशन

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…

2 days ago

ढाई साल से अटक रहा बांधों की मरम्मत का काम:चंबल के तीनों बांधों की मरम्मत के लिए भेजी डीपीआर 3 महीने से मंजूर नहीं

चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…

2 days ago

बीछवाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई:चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाला दस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…

2 days ago