उदयपुर

उदयपुर में होटल को बम से उड़ाने की धमकी:मेल आईडी पर भेजा मैसेज; लिखा- मैं नरसंहार करना चाहता हूं, सबको मरते देखना चाहता हूं

उदयपुर की द आर्टिस्ट हाउस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देर रात 2:45 बजे होटल के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। सुबह 9:00 बजे होटल के मैनेजर ने मेल चेक किया तो होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सूरजपोल पुलिस थाना और डॉग स्क्वॉड मौजूद है। आस-पास के इलाके की तलाशी ली जा रही है। हालांकि, धमकी के 5 घंटे बाद 2:30 मिनट तक भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

मेल में लिखा-

मेरा नाम व्लाद केनर है, मैं मेरे द्वारा किए जाने वाले नरसंहार के बारे में बताना चाहता हूं। यह भारतीयों प्रति मेरी घृणा है जो उनके लालच और गलत तरीकों के कारण पैदा हुई। मैंने होटल के आसपास 5 पाइप बम लगाए हैं। ये टाइम के अनुसार सुबह 9:30 पर ब्लास्ट होंगे।

मैंने अन्य स्थानों पर भी अपनी स्टडी की है, इसके बाद हमारा ग्रुप भारत को आतंकित कर देगा। हम सभी को मरते हुए देखना चाहते हैं। मेरा ग्रुप ‘KNR’ भारत को बर्बाद कर देगा।

गेस्ट को भी दी सूचना

आर्टिस्ट हाउस के ओनर दीपक ने बताया कि रात हमारी ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया था। सुबह होटल मैनेजर पहुंचे तो रूटीन में मेल चेक किया। इसपर धमकी भरा मेल देखा और पुलिस को सूचना दी। यहां कुल 30 कमरे हैं इसमें से 10 कमरे बुक हैं जिनमें टूरिस्ट ठहरे हुए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने अंदर पूरे होटल की तलाशी ली और सभी चीजों को देखा लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago