उदयपुर

उदयपुर में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज 7 फेरे लेंगी:उदयसागर लेक में बने होटल में तैयारियां पूरी; फिल्म-स्पोर्ट्स के सेलिब्रिटी पहुंचेंगे

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज उदयपुर के एक लग्जरी होटल में 7 फेरें लेंगी। हैदराबाद के IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता उनके जीवनसाथी हैं।

लेकसिटी की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल रैफल्स में शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इससे पहले शनिवार शाम को संगीत का प्रोग्राम था। आज के वेडिंग इवेंट में खेल और राजनीति की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

शादी के बाद वर-वधू परिवार के साथ 23 दिसंबर को हैदराबाद जाएंगे। वहां 24 दिसंबर को ग्रांड रिसेप्शन होगा। सिंधु ने पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी, आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को इनवाइट किया है। वे खुद उन्हें शादी का कार्ड देने पहुंची थीं।

जनवरी में बिजी, इसलिए शादी के लिए दिसंबर चुना सिंधु की शादी की बात उनके पिता पीवी रमन ने मीडिया को बताई थी। उन्होंने कहा था कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए दिसंबर में शादी करना तय किया गया।

कौन है सिंधू के होने वाले पति

वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी बंगलौर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की।

क्रिकेटर पांड्या ने भी राफेल्स में की थी शादी

पिछले साल 2023 में 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी राफेल्स में शादी की थी। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसस नताशा के साथ हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज में शादी की थी। इस साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से उदयपुर में शादी की थी। इसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago