उदयपुर की द आर्टिस्ट हाउस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देर रात 2:45 बजे होटल के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था। सुबह 9:00 बजे होटल के मैनेजर ने मेल चेक किया तो होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सूरजपोल पुलिस थाना और डॉग स्क्वॉड मौजूद है। आस-पास के इलाके की तलाशी ली जा रही है। हालांकि, धमकी के 5 घंटे बाद 2:30 मिनट तक भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
मेल में लिखा-
मेरा नाम व्लाद केनर है, मैं मेरे द्वारा किए जाने वाले नरसंहार के बारे में बताना चाहता हूं। यह भारतीयों प्रति मेरी घृणा है जो उनके लालच और गलत तरीकों के कारण पैदा हुई। मैंने होटल के आसपास 5 पाइप बम लगाए हैं। ये टाइम के अनुसार सुबह 9:30 पर ब्लास्ट होंगे।
मैंने अन्य स्थानों पर भी अपनी स्टडी की है, इसके बाद हमारा ग्रुप भारत को आतंकित कर देगा। हम सभी को मरते हुए देखना चाहते हैं। मेरा ग्रुप ‘KNR’ भारत को बर्बाद कर देगा।
गेस्ट को भी दी सूचना
आर्टिस्ट हाउस के ओनर दीपक ने बताया कि रात हमारी ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया था। सुबह होटल मैनेजर पहुंचे तो रूटीन में मेल चेक किया। इसपर धमकी भरा मेल देखा और पुलिस को सूचना दी। यहां कुल 30 कमरे हैं इसमें से 10 कमरे बुक हैं जिनमें टूरिस्ट ठहरे हुए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने अंदर पूरे होटल की तलाशी ली और सभी चीजों को देखा लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।