जोधपुर

जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के हाथ काटे:ऑफिस में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला; 20 दिन पहले ही जेल से छूटा था

जोधपुर में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के हाथ काट दिए। एक हाथ कोहनी के पास से कटकर पूरी तरह अलग हो गया। दूसरे हाथ को कोहनी और कलाई के पास से काट दिया।

घटना बालेसर थाना इलाके के कुई गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जोधपुर के MDM हॉस्पिटल लेकर गए हैं। हिस्ट्रीशीटर 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

पहले गाड़ी को टक्कर मारी, फिर ऑफिस में घुसकर हाथ काटे थाना इंचार्ज नरपत दान रतनू ने बताया- बेलवा गांव में रहने वाला भवानी सिंह इंदा (30) शुक्रवार शाम कैंपर गाड़ी में इंदा ग्राम पंचायत के कुई गांव में परिचित की स्टोन कटिंग यूनिट पर गया था।

शुक्रवार शाम 6 बजे बोलेरो में आए 4 बदमाशों ने भवानी की गाड़ी को टक्कर मारी। भवानी उन्हें देख गाड़ी से उतर कर यूनिट के ऑफिस की तरफ भागा। पीछे-पीछे हमलावर भी ऑफिस में घुसे। बदमाशों के पास धारदार हथियार थे।

बदमाशों ने भवानी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके दोनों हाथ काट दिए। हथियार से शरीर पर दर्जनों वार किए। ऑफिस की फर्श पर खून बिखर गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

इसकी सूचना किसी ने बालेसर पुलिस को दी। बालेसर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डेढ़ साल पहले सरपंच पर किया था जानलेवा हमला जानकारी के अनुसार भवानी सिंह जोधपुर के शेरगढ़ और बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ बालेसर और शेरगढ़ में कई मामले दर्ज हैं।

उसने 4 जुलाई 2023 को कुई सरपंच तिलोक सिंह पर जानलेवा हमला किया था। शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ था। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। बालेसर पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था।

जोधपुर डीएसपी और बालेसर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बालेसर थाना इलाके के चाबा गांव में छुपे भवानी को पकड़ने जब पुलिस पहुंची थी तो उसने फायरिंग कर दी थी।

जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी। शेरगढ़ सीएचसी में उसका इलाज कराया गया था।

इंस्टाग्राम पर बनाई थी रील- मौत का डर नहीं

हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। उसने इस पर बहुत सी रील बनाकर डाल रखी हैं। हाल ही उसने एक रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। जिसमें वह कह रहा है- गलतफहमी निकाल देना, न जिंदगी से प्यार है और न मौत का डर।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago