राजस्थान में भारी बरसात का दौर अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश में 3 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर में बारिश के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। कई कॉलोनियां और सड़कें डूबी हुई हैं। फॉयसागर झील की पाल टूटने का खतरा पैदा हो गया है।
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेना को बुलाया है। रविवार शाम अजमेर कैंटोनमेंट एरिया से मेजर राजेश यादव ने टीम के साथ फाॅयसागर, आनासागर झील और जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान तैयार किया। अजमेर में आज भी स्कूलों में छुट्टी है। वहीं सभी सरकारी कर्मचारी-अफसर के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

इधर सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 16 सितंबर के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में इस सीजन अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है।