सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी अब पैसे लौटने से मना कर रहे हैं और युवक को उसका भविष्य खराब करने की धमकी दे रहे हैं। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में हेमंत चौधरी (24) निवासी भादवावासी, सीकर ने बताया कि वह सुबोध स्कूल लोहारू रेलवे लाइन के पास रहता था। उसके साथ उसका दोस्त लोकेश कुमार निवासी जहाजपुर, झुंझुनू भी रहता था। दोनों एक साथ एयरफोर्स की तैयारी करते थे। एक दिन लोकेश कुमार ने हेमंत चौधरी से कहा कि इसका एक रिश्तेदार है जो पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का काम करता है।
हेमंत चौधरी नौकरी की बातें सुनकर लोकेश कुमार के झांसे में आ गया और पैसे देकर नौकरी लगवाने के लिए हां कर दी। जिसके बाद लोकेश कुमार ने हेमंत से कहा कि मैं अपने रिश्तेदार को सीकर बुला लेता हूं। लोकेश कुमार ने अपने रिश्तेदार को सुबोध स्कूल के पास बुला लिया। तब हेमंत चौधरी अपने परिजनों को लेकर उनसे बात करने के लिए पहुंचा। तब दोनों ने युवक को नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपए देने को कहा।
आरोपी ने कहा कि एग्जाम से एक दिन पहले वह उन्हें 11 लाख रुपए दे देवें। जिसके बाद उसका एग्जाम, फिजिकल व मेरिट लिस्ट में नाम आ जाएगा। तब हेमंत चौधरी ने एग्जाम से 1 दिन पहले अलग-अलग किस्तों में आरोपियों को 11 लाख रुपए ऑनलाइन व कैश उन्हें दे दिए। जब मेरिट लिस्ट में हेमंत का नाम नहीं आया तो हेमंत चौधरी ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे।
तब आरोपियों ने कहा कि उनके पास कोई पैसे नहीं है। अगर वह उन पर दबाव बनाएंगे तो वह उसका करियर खराब कर देंगे। जिसके बाद युवक ने आरोपियों के खिलाफ नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे हड़पने का मामला दर्ज कराया। हेमंत के पास लेनदेन के फोटो-वीडियो भी उपलब्ध है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश कर रहे है।