कोटा शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मां-बेटे और पोते की मौत हो गई। तीनों रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से कोटा लौट रहे थे। रास्ते में आज दोपहर करीब ढाई बजे भीमपुरा पुलिया के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बेटा नेशनल फार्मा कंपनी में एमआर था।
रानपुर थाना एसआई भीमसिंह ने बताया- हादसे में ईश्वर सेन (29), उनकी मां लक्ष्मी बाई (48) और डेढ़ साल के बेटे अधर्व की मौत हो गई। ईश्वर सेन अपने परिवार के साथ कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के पंचवटी नगर में रहते थे। ईश्वर मल्टी नेशनल फार्मा कंपनी में एमआर थे।
तीनों बाइक से दरा की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान भीमपुरा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।