खेत में काम कर रही दंपती पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पेट्रोल डालकर 5 बीघा बाजरे की फसल भी जला दी। मामला सीकर के धोद थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट भरत सिंह (35) निवासी अनोखू, धोद (सीकर) ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान मूल सिंह निवासी अनोखू हाथ में तलवार और पेट्रोल की बोतल लेकर आया। आरोपी दंपति को मारने के लिए तलवार लेकर पीछे दौड़ा। इसके बाद आरोपी ने पेट्रोल डालकर खेत में 5 बीघा बाजरे की फसल जला दी।
दंपती का आरोप है कि आरोपी अभी भी तलवार लेकर उनके घर के आस-पास घूम रहा है। आरोपी उन्हें घर जलाने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार कर रहे हैं।