चूरू ।
तारानगर विधानसभा क्षेत्र में नहर निर्माण के दौरान आवाप्त की गई भूमि के लिए किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के चूरु आवास पर बैठक हुई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में किसानों बंधुओं के साथ नहर निर्माण को लेकर धोखा किया गया था किसानों की जमीन आवश्यकता से अधिक आवंटित कर ली गई लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया।
राठौड़ नहर निर्माण में हुई खामियों के बारे में भी किसान बंधुओं से रूबरू हुए तथा किसानों की बिजली-पानी से संबंधित समस्याएं भी सुनी। राठौड़ ने कहा कि तारानगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 2564 बीघा के हजारों किसानों को अब अतिशीघ्र मुआवजा मिलने वाला है तथा शेष रहे विद्युत कनेक्शन और ढाणियों में 3 हजार नए विद्युत कनेक्शन भी अतिशीघ्र होंगे। राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी के नेतृत्व में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी, किसान बंधुओं की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु भाजपा सरकार में कार्य किए जा रहे हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़ ने मुआवजा राशि हेतु किसान बंधुओं को बधाई दी तथा कहा कि तारानगर विधानसभा में किसानों की हरेक समस्या हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विधुत विभाग Se,IGNP xen,नरेश सहारण, रणजीत सिंह तंवर,कुंदन बाबल, भगवानदास स्वामी, नोरंग धींधवाल, ताराचंद कस्वां समेत अनेक मौजूद रहे।