Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सूरत के लालगेट इलाके में गणेश उत्सव के दौरान रविवार देर रात 6 युवकों ने पंडाल पर पथराव किया। इसके विरोध में हजारों लोगों ने सड़क पर आकर प्रोटेस्ट किया। पुलिस ने पथराव करने वाले सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पथराव की घटना का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सोमवार सुबह से वहां स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस की मौजूदगी में गणेश पूजा भी की गई है। करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को हालत संभालने के लिए तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे धर्म के हैं। इनमें कुछ नाबालिग भी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार लोगों का प्रोटेस्ट देर रात हिंसक हो गया था। मंडप से करीब सौ मीटर दूर सैयदपुरा थाने का घेराव भी किया गया। दोनों धर्म के लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिली। गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गईं। शांति की अपील करने पहुंचे स्थानीय विधायक कांति बलर और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

पथराव में डीसीपी विजय गुर्जर समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आसपास की इमारतों से भी पथराव किया गया। इसके बाद देर रात स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के करीब 10 गोले भी दागे गए।

ड्रोन से निगरानी सहित पुलिस के 3 एक्शन…

  1. सैयदपुरा इलाका (जहां पंडाल में पथराव हुआ) में बड़े पैमाने पर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी है। वहीं, दो धर्म गुटों में संघर्ष न हो, इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
  2. लाठीचार्ज और पथराव करने वालों गिरफ्तार करने के अलावा स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। पंडाल के पास के घरों में जाकर पुलिस ने पूछताछ और जांच की, क्योंकि पुलिस को लोगों को बाहर बुलाने पर स्थिति के बिगड़ने का खतरा था।
  3. पूरे शहर में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है। सूरत के उन इलाकों, जहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, वहां पुलिस तैनात की गई। पुलिस ने शहर के सभी इलाकों में गश्त करना भी शुरू किया। नानपुरा, रांदेर, महाराणा प्रताप सर्किल समेत इलाकों की विशेष रूप से निगरानी की गई।

गणेश पंडाल की आयोजक बोलीं- मूर्ति को नुकसान नहीं हुआ

गणेश पंडाल की आयोजक मनीषाबेन ने बताया कि पथराव जरूर हुआ है, लेकिन मूर्ति खंडित नहीं हुई है। मूर्ति ड्रम पर रखी गई थी। पथराव के कारण ड्रम टूट गया है। मनीषाबेन ने कहा कि हम इस क्षेत्र में बहुत शांति से रहते हैं और भाईचारा बनाए रखते हैं। जब भी ताजिए का जुलूस हमारे क्षेत्र से निकलते हैं, तब भी कोई अप्रिय घटना नहीं होती है। पिछले साल भी पास के एक अन्य गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था।

हम पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे: गृह मंत्री हर्ष सांघवी

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने देर रात कहा कि सूरज की पहली किरण निकलने से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शहर पुलिस द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है. जो कोई भी गुजरात की शांति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे सजा दी जाएगी। मैं साफ कहता हूं, जो भी ताले लगाओगे, हम तोड़ देंगे। हम पत्थरबाजों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे।

VHP बोली- पथराव करने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल

विश्व हिंदू परिषद के सूरत नगर के मंत्री नीलेश अकबरी ने कहा- जिस तरह जम्मू-कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चों पर पत्थर फेंके जाते थे, उसी तरह का पथराव आज सूरत में भी देखने को मिला है। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उपद्रवियों ने गणेश उत्सव में खलल डालने की हरकत की है। इन्हें कानून का सबक सिखाना जरूरी है।

आज सुबह की स्थिति

पुलिस की मौजूदगी में भास्कर की टीम उस गणेश पंडाल में पहुंची, जहां देर रात आरोपियों ने पथराव किया था। वहां फिलहाल पुलिस के जवान तैनात हैं और शांतिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा की जा रही है। पूजा अर्चना में पुलिसकर्मी भी शामिल थे। व्रज वाहन की तैनाती भी की गई है।

डीजीपी विकास सहाय गांधीनगर में बैठक करेंगे.

इस घटना को लेकर राज्य की पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांधीनगर में डीजीपी विकास सहाय सभी आईजी, जिले के एसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि 16-17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात आ रहे हैं।

अब पूरी तरह शांति है : डीसीपी

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा, ”जिन लोगों ने पथराव किया, उन्हें उसी इलाके से हिरासत में लिया गया। उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस की गश्त के बाद स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर दंगा रोधी वाहन, वज्र वाहन भी तैनात किए गए हैं। वाहनों को आग लगाने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अफवाहों का शिकार न बनें।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *