हरियाणा

रेसलर विनेश फोगाट 4 करोड़ की मालकिन:पति से ज्यादा इनकम, टैक्स भी ज्यादा भरा; बोलीं- अब आएं हैं तो जीत पक्की समझो

हरियाणा विधानसभा चुनाव का सबसे चर्चित चेहरा और कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट अपने पति सुशील राठी से ज्यादा इनकम टैक्स देती हैं। साल 2023-24 में उन्होंने 24 लाख के करीब इनकम टैक्स भरा है। जबकि, इनके पति सुशील ने 4 लाख 26 हजार रुपए का टैक्स भरा।

रेसलर फोगाट की चल और अचल संपत्ति मिलाकर वह 4 करोड़ रुपए से अधिक की मालकिन हैं। महंगे वाहनों की शौकीन हैं, अभी वह 35 लाख रुपए की वॉल्वो कार से चलती हैं।

रेसलर विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। विनेश का यह पहला विधानसभा चुनाव है। विनेश ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2021 में मद्रास से ग्रेजुएशन किया है।

लोग मुझे बहू से ज्यादा बेटी मानते हैं जुलाना से बुधवार को नामांकन भरने के बाद विनेश ने कहा, ‘मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि पहली बार आई हूं यहां। मैंने पहली बार कदम रखा है। ऑफिस में आकर जब सर से मुलाकात हुई तो लगा जैसे भाईसाहब आए हैं तो जीत पक्की समझो। हम मेहनत कर रहे हैं।

रेसलिंग करते हुए मैंने सीखा है कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं आंकना चाहिए। हमारी कोशिश है कि हुड्डा साहब सरकार में आएं और सबका भला हो। जुलाना में मेरी ससुराल है। वहां लोग मुझे बहू से ज्यादा बेटी मानते हैं।’

3 बैंकों में 39 लाख रुपए जमा विनेश फोगाट ने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास एक लाख 95 हजार रुपए कैश है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 22 लाख 92 हजार रुपए के करीब जमा हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सेविंग अकाउंट में 16 लाख 72 हजार रुपए जमा हैं और ICICI के अकाउंट में 18 हजार 646 रुपए जमा हैं।

कुल मिलाकर विनेश फोगाट के पास कैश और बैंक में 39 लाख रुपए के करीब पैसा जमा है। वहीं, उनके पति ने 3 बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए के करीब जमा कराया हुआ है।

महंगे वाहनों की शौकीन हैं विनेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हलफनामे में विनेश ने खुलासा किया है कि उनके पास 3 महंगी कारें हैं। पहली कार उनके पास वॉल्वो-XC 60 है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए उन्होंने बताई है। इसके अलावा 12 लाख रुपए की क्रेटा मिनी एसयूवी और 17 लाख रुपए की इनोवा कार है।

महंगी कारों के अलावा विनेश फोगाट को स्कूटी चलाने का भी शौक है। उनके पास कारों के अलावा 40 हजार रुपए की एक स्कूटी भी है। विनेश फोगाट के पति के पास एक 20 लाख रुपए की स्कॉर्पियों कार है।

ज्वेलरी का नहीं शौक विनेश पहलवान हैं। उन्हें गोल्ड, सिल्वर या डायमंड ज्वेलरी का कोई शौक नहीं है। यही वजह है कि उनके पास मात्र 35 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी है। उसकी कीमत 2 लाख 24 हजार के करीब है। इसके अलावा उनके पास 50 ग्राम चांदी की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 4500 रुपए है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago