Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

बाड़मेर में युवक के साथ क्रूरता और अमानवीयता का मामला सामने आया है। रात में घर में घुसे व्यक्ति को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे घर से बाहर बाजरे के खेत के पास ले गए। वहां उसके कपड़े उतारे डंडे से पिटाई की और बोतल में भरा पेशाब पीने को मजबूर किया गया। इस दौरान 2 सदस्य वीडियो बनाते रहे और एक डंडे बरसाता रहा। घटना जिले के धनाऊ थाना इलाके के गांव बामनोर मीठा बेरा की है। वारदात 16 सितंबर की रात हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को डिटेन करने का दावा किया है।

बाड़मेर एएसपी जसाराम ने बताया- यह धनाऊ थाना इलाके के बामनोर मीठा बेरा गांव का मामला है। 16 सितंबर सोमवार-मंगलवार की रात पीड़ित युवक आरोपियों के घर में घुसा था। परिवार वालों ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों को डिटेन कर लिया है। परिवादी ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट देने पर कार्रवाई करेंगे।

वीडियो सामने आए तो मचा हड़कंप

घटना से जुड़े चार वीडियो सामने आए हैं। आरोपियों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर दो आरोपियों को डिटेन कर लिया। इन वीडियो में आरोपियों की क्रूरता और अमानवीयता नजर आ रही है।

वीडियो 1 में युवक बाजरे के खेत के पास जमीन पर गिरा दिखाई दे रहा है। आरोपी डंडे बरसाता है।

वीडियो 1 में युवक बाजरे के खेत के पास जमीन पर गिरा दिखाई दे रहा है। आरोपी डंडे बरसाता है।

वीडियो-1 : खेत के पास जमीन पर अर्धनग्न पड़ा पीड़ित

29 सेकेंड के इस वीडियो में पीड़ित बाजरे के खेत के पास अर्धनग्न हालत में पड़ा नजर आता है। एक व्यक्ति जिसकी सिर्फ आवाज आती है, वह उसे कहता है- हाथ हटा ले, कहीं लग जाएगी। इसके बाद वह डंडे से पीड़ित पर दो बार जोरदार प्रहार करता है। युवक चुपचाप मार सह रहा है। पीड़ित युवक के गले में नारंगी रंग का एक दुप्पट्‌टा भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो 2 में पीड़ित बोतल से यूरिन पीते दिखता है। आरोपी ने उसका दुपट्‌टा पकड़ा हुआ है।

वीडियो 2 में पीड़ित बोतल से यूरिन पीते दिखता है। आरोपी ने उसका दुपट्‌टा पकड़ा हुआ है।

वीडियो-2 : पीड़ित के हाथ में यूरिन की बोतल, बोला- इसे पी

दूसरे 45 सेकेंड के वीडियो में पीड़ित युवक के हाथ में बोतल नजर आ रही है। दावा है कि इसमें यूरिन है। आरोपी युवक दुपट्‌टे को कस कर पकड़े हुए है। वह पीड़ित से कहता है- इसे पी। इसके बाद युवक एक घूंट मुंह में भरता है। वह उसे थूकने वाला होता है कि युवक धमकी देता है। दो आरोपी घटना का वीडियो बनाते नजर आते हैं।

आरोपी दोबारा पीड़ित को बोतल में भरा लिक्विड पीने के लिए कहता है। कहते हुए डंडे से मारता है। पीड़ित लिक्विड पी जाता है। इस दौरान एक युवक मोबाइल की टॉर्च जलाकर वीडियो बनाते भी दिखता है और आरोपी युवक का चेहरा भी दिखता है।

वीडियो 3 में आरोपी नजर आता है वह यूरिन पीने को मजबूर करता है। एक व्यक्ति मोबाइल से घटनाक्रम को शूट कर रहा है।

वीडियो 3 में आरोपी नजर आता है वह यूरिन पीने को मजबूर करता है। एक व्यक्ति मोबाइल से घटनाक्रम को शूट कर रहा है।

वीडिया-3 : दूसरे आरोपी ने शूट किया, पीठ पर दिखे डंडे के निशान

39 सेकेंड का यह वीडियो वही है जिसमें आरोपी युवक पीड़ित को यूरिन पीने के लिए मजबूर कर रहा है। लेकिन इसे दूसरे व्यक्ति ने अपने मोबाइल से शूट किया है। इसमें भी युवक बोतल से लिक्विड पीते नजर आता है। आरोपी युवक उसे छड़ी से मारता है। इस वीडियो में पीड़ित की पीठ पर डंडे की मार के निशान दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो 4 में युवक पूरे कड़ों में नजर आ रहा है। आरोपी उसे धक्का मारकर जमीन पर गिरा देता है।

वीडियो 4 में युवक पूरे कड़ों में नजर आ रहा है। आरोपी उसे धक्का मारकर जमीन पर गिरा देता है।

वीडियो- 4 : पैंट शर्ट और दुपट्‌टे में दिखा पीड़ित, डंडे बरसाए, धक्का मार गिराया

32 सेकेंड के इस वीडियो में पीड़ित युवक पेंट शर्ट और नारंगी दुपट्‌टे में नजर आ रहा है। उस पर आरोपी युवक लगातार डंडे की बरसात कर रहा है और पीछे धकेल रहा है। वह पीड़ित को धकेलते हुए जमीन पर गिरा देता है।

एएसपी जसाराम का कहना है कि रिपोर्ट नहीं मिली है। पीड़ित की ओर से रिपोर्ट देने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

एएसपी जसाराम का कहना है कि रिपोर्ट नहीं मिली है। पीड़ित की ओर से रिपोर्ट देने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बाड़मेर एएसपी जसाराम ने बताया- पुलिस पीड़ित युवक से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे कड़ी कानूनी कार्यवाही करेंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *