Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने 515 रन का टारगेट दिया, बांग्लादेश ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं।

भारत के ऋषभ पंत अपनी बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की फील्ड सेट करते नजर आए। शुभमन गिल ने 2 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, वहीं पंत ने एक हाथ से लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगा दिया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डाइविंग कैच पकड़े।

पहले टेस्ट में तीसरे दिन के मोमेंट्स…

1. शुभमन ने 2 सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की मिराज के ओवर में शुभमन गिल ने 2 सिक्स लगाए। उन्होंने पारी के 29वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद पांचवीं बॉल पर आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 14 रन आए।

2. पंत का वन हैंडेड सिक्स भारत की दूसरी पारी के 39वें ओवर में पंत ने अपनी स्टाइल में एक हाथ से छक्का लगाया। ओवर की पहली बॉल को पंत ने मिराज के खिलाफ आगे निकलकर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा। एक हाथ छूटने की वजह से पंत बॉल को सही तरीके से टाइम नहीं कर पाए। हालांकि बॉल बाउंड्री से बहुत दूर चली गई।

3. शांतो से पंत का कैच छूटा शांतो ने भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत का कैच छोड़ दिया। पंत ने शाकिब अल हसन की बॉल पर स्लॉग स्वीप शॉट खेला। बॉल हवा में चली गई। शांतो लॉन्ग-ऑन से रनिंग करते हुए बॉल के नीचे पहुंचे, लेकिन कैच ड्रॉप कर दिया। जीवनदान के वक्त पंत 72 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 109 रन की पारी खेली।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *