Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी झूठों के सरदार हैं। साल 2014 में सत्ता संभालने से पहले मोदी ने जो देशवासियों से वादे किए, उन्हें 10 साल के शासन के बाद भी नहीं निभाया। पूर्व में किसी प्रधानमंत्री ने झूठ नहीं बोला, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री ने देश के समक्ष बार-बार झूठ बोला है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल ने साढ़े 9 साल शासन किया। प्रदेश की गठबंधन सरकार के दोनों इंजन फेल होते ही उन्हें बदलकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया। इन्होंने हरियाणा के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए।

लोग आज भी हुड्डा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं, लेकिन वे (भाजपा) कभी वादे पूरे नहीं करते। भाजपा पहाड़ खोदकर चूहा निकालती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बातें चरखी दादरी में कहीं। वह यहां बाढड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। इससे पहले खड़गे 2 रैलियों में तबीयत खराब होने के चलते नहीं पहुंच पाए थे।

युवाओं को नौकरी देने का वादा नहीं निभाया ​​​​​​​बाढड़ा में रैली को संबोधित करने हुए खड़गे ने कहा कि कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव से पहले मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं का काला धन विदेश में है और अगर भाजपा की सरकार बनी तो उसे देश में वापस लाकर प्रत्येक देशवासी के खाते में 15 लाख डालूंगा। उनका यह वादा जुमला साबित हुआ। हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा भी मोदी ने नहीं निभाया।

डबल इंजन की सरकार पटरी पर एक जगह खड़ी उन्होंने कहा कि हरियाणा की बात करें तो 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही, जबकि अब तक 1.60 लाख स्थायी पद खाली पड़े हैं। खड़गे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के एक सिरे का दिल्ली तो दूसरे का चंडीगढ़ की तरफ खिंचाव है। डबल इंजन की सरकार इसके चलते पटरी पर एक ही जगह खड़ी हुई है।

खड़गे ने कहा कि भाजपा को जवान और किसान की अहमियत नहीं पता है। आरएएस और भाजपा में कोई किसान नहीं है और यही कारण है सरकार अंबानी व अडाणी जैसे उद्योगपतियों की मदद करती है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *