दिल्ली

सामंथा-नागा के तलाक पर मिनिस्टर कोंडा सुरेखा का विवादित बयान:विवाद बढ़ा तो माफी मांगी

साउथ के फेमस कपल रहे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब अलग हो चुके हैं। इसी बीच तेलंगाना मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने कपल के तलाक पर विवादित बयान दिया।

सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लीडर केटी रामा राव को इस तलाक के पीछे का कारण बताया था।

सुरेखा के इस कमेंट के सामने आने के बाद खुद सांमथा, नागा चैतन्य और नागार्जुन ने बयान जारी कर मिनिस्टर के आरोपों को निराधार बताया।

वहीं अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक साउथ के कई सेलेब्स ने इस मामले में सामंथा के सपोर्ट में उतरकर कोंडा सुरेखा के बयान की आलोचना की।

विवाद बढ़ता देख वापस लिया बयान गुरुवार को विवाद बढ़ता देख सुरेखा ने ट्वीट कर अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने एक नेता के महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया था।सामंथा, यह कमेंट आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था। आप जिस तरह अपने दम पर बड़ी हुई हैं, वह देखकर मैं न सिर्फ प्रभावित हूं, बल्कि आप मेरी आदर्श भी हैं।’

क्या है पूरा मामला हाल ही में कोंडा सुरेखा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो कह रही हैं कि ‘केटीआर को हीरोइनों का शोषण करने की आदत है। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ रेव पार्टी की, उन्हें ड्रग्स की आदत लगा दी और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया।

नागा और सामंथा के तलाक का कारण भी वो ही हैं। उन्होंने दोनों के फोन टैप किए थे। उनकी वजह से कई हीरोइन जल्दी शादी करके सिनेमा फील्ड से बाहर निकल जाती हैं।’

सामंथा बोलीं- इस सबके लिए हिम्मत चाहिए अब सुरेखा के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए सामंथा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘एक महिला होना और बाहर आकर काम करना। ऐसी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है। प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना… इस सबके लिए काफी हिम्मत चाहिए।

कोंडा सुरेखा मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। उम्मीद है कि आपको एहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें।’

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago