Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज पलवल पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश का क्या होगा, यह हथीन और नूंह से कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से साबित हो गया। अगर बाप-बेटे की सरकार बनी तो यह पाकिस्तान जिंदाबाद यहां नहीं बल्कि पलवल और फिर पूरे हरियाणा में फैलेगा।

असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर उन्हें कमजोर कर रही है। हिम्मत है तो मुसलमानों को बांटकर दिखाएं। विधानसभा चुनाव में बाप-बेटे की जोड़ी को हराना है। केंद्र में मां-बेटे की सरकार नहीं बनी, वैसे ही हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी।

असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता मियां और मुसलमानों को देना चाहती है। 70 साल से मंदिर नहीं बनने दिया। हर कोने में बाबर छिपे हैं, उन्हें देश से बाहर निकालना होगा।

बाप-बेटे की सरकार नहीं आनी चाहिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की सरकार नहीं आनी चाहिए, नहीं तो हरियाणा की हालत खराब हो जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान चुनाव जीतने के बाद मेवात से हिंदुओं को निकालने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस सरकार में भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद के नाम पर नौकरियां दी जाती हैं।

भाजपा ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन राज्य में भाजपा की उप सरकार ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। इसलिए हम राज्य में ऐसी सरकार नहीं चाहते जो रिश्तेदारों को नौकरी दे, बल्कि ऐसी सरकार चाहते हैं जो सबका भला करे।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों को एक-एक करके जवाबदेह बनाया जाएगा। कि

कोने-कोने में पाल रखे है छोटे बाबर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने देश के हर कोने में छोटे-छोटे बाबर पाले हैं। हमें भी वैसा ही करना है, जैसे अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ। सीएम ने कहा कि हमास और इजरायल युद्ध के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण युद्ध शुरू हो गया है। हमारा देश आतंकवाद के खिलाफ है। इजरायल आतंकवाद को खत्म करने के लिए लड़ रहा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इजरायल को इसी तरह आतंकवाद को खत्म करने की शक्ति प्रदान करें।

आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों के साथ नहीं असम सीएम ने कहा कि जब हिजबुल्लाह का कमांडर मारा जाता है तो इंडिया गठबंधन आंसू बहाता है, लेकिन जब आतंकवादी देश की सेना पर हमला करते हैं तो इंडिया गठबंधन रोता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आतंकवाद को अपना धर्म मानने वालों के साथ नहीं है।

370 दोबारा लागू नहीं होगा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हरियाणा के लोगों को वह नमन करते हैं और इस धरती के वीरों को नमन करते हैं। अनुच्छेद 370 दोबारा लागू नहीं होगा। हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि भले ही हम लोकसभा में सीट हार गए, लेकिन हमें विधानसभा में भाजपा को आशीर्वाद देना चाहिए।

कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर की तरह

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर की तरह है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि यह देश एक संविधान और एक झंडे से चलेगा। हम भारतीय अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने बाबर को पाला है, नहीं तो यह बाबर बहुत पहले ही खत्म हो गया होता। देश में जो छोटे-छोटे बाबर हैं, उन्हें देश से बाहर करना होगा।

असम में 700 मदरसे बंद किए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल जब असम आए थे, तब 700 मदरसे बंद थे, तो उन्होंने सवाल पूछा, मैंने जवाब दिया कि सभी बंद हो जाएंगे। हमारे देश के युवा पढ़ेंगे, इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे, मदरसे नहीं खुलेंगे। नरेंद्र मोदी के शासन में की गई सभी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *