Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित होटल सिक्स सेंसेज में बिजनेसमैन एमपी जालान ने पत्नी रश्मि जालान का बर्थडे धूमधाम से मनाया। यहां रविवार रात को हुई बॉलीवुड नाइट में कई फिल्मी सितारों ने परफॉमेंस दी। इस दौरान एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, नुसरत भरूचा ने जोरदार डांस किया। सारा अली ने रश्मि जालान से बर्थडे केक कटवाया। इस दौरान सारा ने कहा कि आज के इस विशेष मौके पर सबसे ज्यादा चमक रश्मि जी पर है।

कार्यक्रम में सूफी सिंगर स्माइल ने समां बांध दिया। इस दौरान 200 ड्रोन से लाइटिंग शो भी किया गया। इन ड्रोन के जरिए रश्मि जालान (50) को जन्मदिन की बधाइयां दी गई। इसके साथ ही इस ग्रेंड सेलिब्रेशन में देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने भी भाग लिया और जमकर एंजॉय किया। इस दौरान यहां देर रात तक पार्टी का दौर चला।

4 दिन से तैयारियां चल रही थी रश्मि जालान के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर पिछले 4 दिन से तैयारियां चल रही थी। इसके लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कलकत्ता से इवेंट वाले आए थे, जो 80 मेहमानों की मेहमान नवाजी में लगे हुए थे। होटल में मेहमानों के लिए 40 कमरे बुक किए गए थे।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से चर्चाओं में आया था होटल सिक्स सेंसेज। इसे ही ध्यान में रखते हुए एमपी जालान (55) ने अपनी पत्नी का जन्मदिन इस हेरिटेज होटल में सेलिब्रेट करने का फैसला किया था। बिजनेसमैन एमपी जालान मुंबई में RKFL कंपनी चलाते है। एमपी जालान और रश्मि जालान के 2 बच्चे है।

सूफी सिंगर बिस्मिल ने बांध दिया समां उद्योगपति एमपी जालान की पत्नी रश्मि जालान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए यह बिजनेसमैन परिवार मुंबई से चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेज में बर्थडे सेलिब्रेट करने आया। रश्मि जालान का यह 50वां बर्थडे था, जिसे धूमधाम के साथ सेलिब्रेटेड किया गया। मुंबई से आए इस उद्योगपति के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारे नुसरत भरूचा, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा ने जहां पर डांस की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। वहीं पर सूफी सिंगर बिस्मिल ने पूरा समां बांध दिया। इस दौरान देर रात तक जबरदस्त पार्टी होटल में चली।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *