Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी सभागार में नगरनिकाय अधिकारियों की बैठक में समुचित निर्देश दिए उन्होंने कहा कि नगरनिकाय अधिकारी कार्यालय स्टाफ को नियोजित करते हुए शहरों के सौन्दर्यकरण पर फोकस करें। शहर साफ-सुथरे रहें तथा शहरों की दीवारों आदि पर रोचक अंदाज में रंग -रोगन करें। अधिकारी सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए स्टाफ को इंगेज करें। ऑफिस स्टाफ भी नियमित फील्ड विजिट पर निकलें। इसी के साथ कचरे  के समुचित व इनोवेटिव निस्ताण के प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि स्वायतशाषी संस्थाओं के लिए राजस्व सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए नगरनिकायों में राजस्व कलेक्शन पर फोकस करें। इसी के साथ शहर के बेटरमेंट के लिए शहर के मुख्य मागोर्ं  सहित क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के प्रस्ताव कलक्टर कार्यालय में यथाशीघ्र भिजवाएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें और समयबद्ध व सुचारू ढंग से संपादित करें।

इस दौरान उन्होंने ई – फाइल मॉड्यूल से फाइल मूवमेंट तथा संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों व उनके निस्तारण की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। समस्त नगरनिकाय अधिकारियों ने निकायों में चल रही गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *