जोधपुर में माता-पिता के पास सो रही 7 साल की मासूम को 53 साल का व्यक्ति उठाकर ले गया और उससे रेप किया। मां को रविवार सुबह बेटी नहीं दिखी तो वह उसे ढूंढती रही। सुबह 8 बजे जैसे-तैसे बच्ची घर पहुंची और घटना के बारे में घरवालों को बताया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मासूम का मेडिकल करवाया है। आरोपी एक घर के बाहर लगे CCTV में शनिवार रात 12 बजे बच्ची को उठाकर ले जाता नजर आ रहा है। मामला देवनगर थाना इलाके का है।
जोधपुर पश्चिम ADCP निशांत भारद्वाज ने बताया- मासूम झालावाड़ की रहने वाली है। उसके माता-पिता जोधपुर में मजदूरी करते हैं। आरोपी रतलाम (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस मामले में पूरी जानकारी जुटा रही है।
50 मीटर दूर हुई वारदात जिस जगह मासूम के साथ हैवानियत हुई वह घटनास्थल उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। मासूम देर रात माता-पिता के साथ सो रही थी। इसी दौरान आरोपी उसे उठा ले गया। कैमरे में आरोपी मासूम को लेकर आते हुए नजर आया है।