अजमेर

बांग्लादेशी युवक का अजमेर में मिला शव:होटल के बाथरूम में पाइप पर फंदे से लटका मिला, एम्बेसी को दी सूचना

अजमेर में गंज थाना इलाके में एक बांग्लादेशी युवक का शव होटल के बाथरूम में मिला। बाथरूम में पानी के पाइप पर फंदे से लटका 2 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक के दोनों पैर फर्श पर टिके हुए थे। मृतक मंगलवार को होटल में ठहरा था। बुधवार और गुरुवार को उसका कमरा नहीं खुला। कमरे से बदबू उठने पर होटल संचालक और कर्मचारियों ने शक के आधार पर दरवाजा खोला तो बाथरूम में लाश मिली।

गंज थाना पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम से जांच कराई। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही मामले की जांच शुरू की। आत्महत्या या हत्या? दोनों दिशाओं में पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। मंगलवार को काफी देर तक मृतक मोबाइल पर किन लोगों से बातचीत कर रहा था, इस बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है।

दोनों पैरों से अपाहिज था मृतक पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को सूचना मिली थी कि देहली गेट स्थित होटल फुरफुरा दरबार के कमरे में ठहरे युवक की लाश बाथरूम में है। कमरा दो दिन से बंद था, बदबू उठने से खोला गया तो बाथरूम में पाइप से बंधे फंदे पर युवक का शव उकड़ू बैठी हालत में मिला।

मृतक की पहचान उसके सामान में मिले पासपोर्ट व वीजा से बांग्लादेश सोनमगंज सदर बीटगन बाजार निवासी विकलांग अब्दुर राशिद पुत्र अब्दुल हाशिम के तौर पर हुई है। उसकी मां का नाम गुलपनाज बीबी है। पुलिस टीम ने कमरे की जांच पड़ताल की। सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के वीजा और पासपोर्ट की वैधता की जांच की जा रही है।

दो दिन पहले व्हील चेयर पर पहुंचा था होटल मृतक दोनों पैरों से अपाहिज था। मंगलवार को वह व्हील चेयर पर होटल पहुंचा था। दरगाह जियारत के बाद वह कमरे में चला गया था। मंगलवार को काफी देर तक वह मोबाइल फोन पर परेशान हालत में बातचीत करता रहा था। बाद में उसने कमरा बंद कर लिया था। बुधवार को दिनभर कमरा नहीं खुला, गुरुवार को कमरे से बदबू उठने लगी थी। तब होटल कर्मियों ने दरवाजा खोल कर देखा था। प्रारंभिक तौर पर पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या की आशंका से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। दोनों दिशाओं में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस मृतक की आईडी के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

बांग्लादेशी एम्बेसी को दी सूचना सीआईडी जोन ने पुलिस की ओर से मृतक राशिद के बारे में बांग्लादेशी एम्बेसी को सूचित किया है। उसके परिजन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। राशिद टूरिस्ट वीजा पर अजमेर 13 अक्टूबर को आया था। उसका वीजा और पासपोर्ट की जांच की जा रही है। उसके पास से जो पासपोर्ट मिला है उस पर 16 अक्टूबर 2023 से 16 अक्टूबर 2033 तक की वैधता अवधि है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago