जयपुर

राजस्थान में 5 दिन फ्री में सफर कर सकेंगे स्टूडेंट्स:भजनलाल सरकार ने गृह जिले की बाध्यता को भी किया खत्म

जयपुर,राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने समान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि अब सामान पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक राजस्थान के किसी भी शहर गांव या कस्बे से सरकारी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट करते हुए कहा कि छात्रों के हितों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल सेट में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है।

यह सुविधा परीक्षा दिवस से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी। जिसके अंतर्गत परीक्षार्थी अपने निवास स्थान कोचिंग संस्थान या फिर प्रदेश के किसी भी हिस्से से परिवहन निगम की बसों में अपने परीक्षा केंद्र तक फ्री में सफर कर सकेगा।

दरअसल, राजस्थान में स्टूडेंट्स को इससे पहले भी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के दौरान सरकारी बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाती थी। लेकिन अब तक यह सुविधा प्रतियोगी परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक यानी तीन दिन के लिए ही होती थी। इसके साथ ही स्टूडेंट अपने गृह जिले से ही परीक्षा केंद्र तक फ्री में सफर कर सकते थे। ऐसे में भजनलाल सरकार ने इस बाध्यता को हटाते हुए न सिर्फ स्टूडेंट्स को भर्ती परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद यानी कुल 5 दिन फ्री में सफर करने की सुविधा दी है। बल्कि, गृह जिले की बाध्यता को हटाते हुए राजस्थान सीमा में कहीं से भी स्टूडेंट को फ्री में सफर करने की छूट दी है।

बता दें कि राजस्थान में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कॉन्स्टेबल जैसी 12 भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर तक तीन दिन 6 परियों में किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर के 18 लाख 65 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

40% नंबर लाना अनिवार्य

इस बार CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

साल में एक बार होती है समान पात्रता परीक्षा

CET सेकेंडरी लेवल और CET ग्रेजुएशन लेवल के लिए साल में एक बार परीक्षा होती है। समान योग्यता वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा देनी पड़ती है। इससे अभ्यर्थियों को अलग-अलग फॉर्म भरने और अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ती है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago