Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

श्रीगंगानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सात शाखाओं से जुड़े स्वयंसेवकों ने रविवार सुबह शहर में पथसंचलन निकाला। पथ संचलन जैन पब्लिक स्कूल के सामने की तरफ होल्कर वाटिका से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस वाटिका परिसर में पहुंचा। जहां प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जवाहरनगर और अग्रसेन इलाके की सात शाखाओं के स्वयंसेवक सुबह कदमताल मिलाते हुए निकले। जिस भी रास्ते से स्वयंसेवक निकले लोग इन्हें देखने के लिए बाहर आ गए। लोगों ने आरएसएस के अनुशासन की सराहना की। संघ के उप नगर कार्यवाह कन्हैयालाल ने बताया कि आयोजन में फतेहसिंह शाखा, आचार्य पाणिनी प्रभात शाखा, आचार्य पाणिनी प्रौढ़ शाखा, चंद्रशेखर आजाद शाखा, गौतमबुद्ध शाखा, विवेकानंद शाखा और तिलक शाखा की भागीदारी रही। सभी शाखाओं के स्वयंसेवक सुबह करीब नौ बजे से होल्कर वाटिका परिसर में एकत्र होना शुरू हो गए। यहां से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पथ संचलन निकला। सामान्यत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयदशमी पर सभी शाखाओं का संयुक्त पथ संचलन आयोजित करता है लेकिन इन दिनों संघ ने नगर क्षेत्र से दो से तीन हिस्सों में बांटकर इसके अलग-अलग पथ संचलन करवाए हैं। इससे पहले एक पथ संचलन हो चुका है।जबकि निकट भविष्य में अन्य प्रस्तावित है । रविवार को निकला पथ संचलन उपनगर क्षेत्र का था।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *