Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

गोविंदगढ़ (जयपुर) खेजरोली कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल से सिंगोद रोड तक तीन किलोमीटर लंबा रास्ता कई सालों से कच्चा होने के बावजूद जिम्मेदार विभागों के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रह हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने इसके निर्माण की मांग को लेकर रोष जताया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय सांसद राव राजेंद्र सिंह शेखावत से सड़क बनवाने की मांग की है।

स्थानीय ग्रामीण चौथमल सैनी, बंशी सैनी, छीतरमल प्रजापत, कैलाश कुमावत, जटाशंकर माली, कालूराम सैनी ने बताया कि इस रास्ते के दोनों तरफ 100 परिवार निवास करते हैं, जो खेजरोली वसिंगोद आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। वहीं बरसात में तो पानी का कटाव लगने से काफी गहरे गड्ढे हो जाते हैं और स्कूली विद्यार्थियों एवं राहगीरों को पक्के रास्ते के अभाव में वाहन नहीं गुजरने से पैदल ही आना पड़ता है। कई जगह पर अधिक कच्चा रास्ता होने से वाहन फंस जाते हैं। साथ ही घरेलू उपयोग के लिए बड़े वाहन भी ग्रामीण ले जाना चाहे तो बड़ी मुश्किल हो जाती है और 3 किलोमीटर दूर ही बड़े वाहन रुक जाते हैं।

इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य अनुराधा शर्मा को सांसद शेखावत के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है। पंचायत सदस्य अनुराधा शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *