Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू के सदर थाना इलाके के कड़वासर गांव में बुधवार शाम अलमारी में रखे कपड़े निकालते समय 9वीं क्लास के स्टूडेंट को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत 16 वर्षीय स्टूडेंट को पहले धार्मिक स्थल लेकर गए। जहां झाड़ फूंक किया। तबीयत बिगड़ने पर स्टूडेंट को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। अस्पताल आते समय परिजन जहरीले सांप को थैले में डालकर अपने साथ लेकर आए।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिवार के लोगों ने बताया कि कड़वासर निवासी रवि (16) बुधवार शाम घर के अंदर कमरे में बनी अलमारी से कपड़े निकाल रहा था। तभी कपड़ों में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने उसके हाथ पर डस लिया। सांप के डसने की बात रवि ने परिवार के लोगों को बताई। जिस पर परिजनों ने तुरंत जहरीले काले सांप को कपड़े के बने थैले में डाल लिया और रवि को तुरंत गांव में बने धार्मिल स्थल लेकर गए, जहां झाड़ फूंक किया। इसके बाद उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया गया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *