Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

झुंझुनूं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में उनके गृह क्षेत्र सुलताना में ग्रामीणों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

अविश्वास प्रस्ताव की निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की। वीरेंद्र क्यामसिरया ने कहा विपक्ष द्वारा उच्च पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ जिस तरह का आचरण किया जा रहा है, वह गलत है। यह किसान के बेटे का अपमान है।

राष्ट्रीय जाट महासंघ इसकी निंदा करता है। अगर विपक्ष द्वारा प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चिंगारी का रूप लेगा। ग्रामीणों ने कहा कि किसान के बेटे का अपमान करने के उद्देश्य से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसे कोई भी किसान स्वीकार नहीं करेगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो समय आने पर विरोध करने वालों को इसका करारा जवाब दिया जाएगा। प्रदर्शन के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *