Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

churu निजी एंबुलेंस और कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस हार्ट के मरीज को लेकर सीकर जा रही थी। हादसे में हार्ट मरीज और कार सवार साले और जीजा की मौत हो गई। हादसा सुजानगढ़ में सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास गुरुवार देर रात करीब 11 बजे हुआ।

कार सवार दो लोग और एंबुलेंस में जा रहे मरीज की मौत

एएसआई तनसुखराम ने बताया- रतनगढ़ भानीधोरा निवासी कार ड्राइवर जाकिर(32) पुत्र रामु खान मिरासी अपनी बहन के यहां खुड़ी गांव गया था। वहां से वह अपनी दूसरी बहन के घर जीजा सलीम खान(60) पुत्र पन्ने खान के साथ उनके घर बालेरा जा रहा था। वहीं एंबुलेंस सुजानगढ़ निवासी एक हार्ट मरीज महावीर(60) पुत्र बेगराज को लेकर सीकर जा रही थी। महावीर को हार्ट अटैक आया था। महावीर के अलावा सुजानगढ़ निवासी एंबुलेंस ड्राइवर मनीष पुत्र राजेंद्र पारीक, महावीर का बेटा दिनेश, रिश्तेदार योगेश पुत्र रतनलाल शर्मा और कमल पुत्र सांवरमल शर्मा भी एंबुलेंस में सवार थे

सुजानगढ़ सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर जाकिर की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार सलीम खान, हार्ट पेशेंट महावीर, एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष, योगेश, दिनेश, कमल घायल हो गए।

घायलों को ले जाया गया सीकर

हादसे की सूचना के बाद आबसर सरपंच गिरधारी लाल,टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सबसे पहले सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया। साथ ही जाकिर के शव मोर्च्युरी में रखवाया गया। घायल महावीर, सलीम और एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को सीकर रेफर कर दिया। जहां सलीम खान और महावीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि जाकिर टैक्सी चलाता था। वहीं सलीम ट्रक ड्राइवर था।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *