सीकर

हिसार-तिरुपति,तिरुपति-हिसार ट्रेन 2 दिन के लिए रद्द:ट्रेनों का सीकर में 5 मिनट के लिए होता है ठहराव,मोतीमारी स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के चलते रद्द ट्रेन

रेलवे के द्वारा मोतीमारी स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में हिसार से तिरुपति के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को दो-दो दिन के लिए रद्द किया गया है। दोनों ट्रेन सीकर के रास्ते चलती है। जिनका सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव भी होता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकरण के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-कोडापल्ली के बीच मोतीमारी स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के चलते नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित होगा।

गाड़ी संख्या 04717, हिसार तिरुपति स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर और 4 जनवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन शनिवार को दोपहर 2:10 पर हिसार जंक्शन से रवाना होती है। जो शाम 6:36 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होकर तीसरे दिन सोमवार को सुबह 9:15 पर तिरुपति स्टेशन पर पहुंचती है।

गाड़ी संख्या 04718,तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर और 6 जनवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन बुधवार को रात 11:45 पर तिरुपति से रवाना होती है। जो तीसरे दिन शुक्रवार को शाम 5:10 पर सीकर स्टेशन पर पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 5:15 पर रवाना होकर रात 10:25 पर हिसार पहुंचती है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago