Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

जयपुर पुलिस ने शादी कर युवकों को लूटने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने मैरिज ऐप या मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शहर के एक नामी ज्वेलर से शादी की थी। शादी के बाद घर से 36.50 लाख के गहने और कैश लेकर भाग गई थी। फिर देहरादून में ज्वेलर पति और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवा ब्लैकमेल करने लगी। रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने उत्तराखंड में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

पुलिस जांच में पता चला कि महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर रुपए वसूल चुकी है। आरोपी महिला तीनों से अब तक 1.21 करोड़ रुपए वसूलने के साथ ही 2 को जेल भी पहुंचा चुकी है। पुलिस पूछताछ में इसी तरह के अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

ऐप के जरिए कॉन्टैक्ट, सहमति पर शादी DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- झोटवाड़ा निवासी नामी ज्वेलर ने 29 जुलाई 2023 को मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया- पहली पत्नी की मौत होने के बाद घर पर छोटे बच्चों की देखरेख व जीवन साथी के लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कर दिया। साइट के जरिए नीलम (बदला हुआ नाम) से कॉन्टैक्ट हुआ। उससे मिलने लिए देहरादून गए। सहमति के बाद फरवरी 2023 में मानसरोवर में शादी हो गई।

गहने-कैश लेकर भाग निकली ज्वेलर ने बताया- शादी के बाद पत्नी नीलम ने ससुराल आकर घरवालों का विश्वास जीत लिया। जुलाई 2023 में अलमारी में रखे करीब 30 लाख के गहने, 6.50 लाख कैश और कीमती सामान समेट कर चुपचाप गायब हो गई।

बिजनेसमैन से वसूले 75 लाख रुपए DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- जांच में सामने आया कि नीलम देहरादून उत्तराखंड की रहने वाली है। साल 2013 में आगरा निवासी बिजनेसमैन के बेटे के साथ शादी की थी। कुछ दिन बाद ही उसके खिलाफ टॉर्चर का केस दर्ज करवा दिया। इसमें राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल किए थे।

मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम बनाकर उत्तराखंड भेजा गया। पुलिस टीम ने उत्तराखंड में उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा और जयपुर लेकर आई। इसके बाद रविवार को अरेस्ट कर लिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लूटा जांच में सामने आया कि महिला ने साल 2017 में गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की थी। कुछ समय बाद ही पति पर अननैचुरल संबंध बनाने और ममेरे देवर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया। संगीन धाराओं में दर्ज करवाए मामले में 10 लाख रुपए वसूले थे। महिला ने झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर पति के खिलाफ भी अननैचुरल संबंध बनाने और पूरे परिवार के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।

परिवार को टॉर्चर कर ऐंठती रुपए DCP (वेस्ट) ने बताया- पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला मैरिज ऐप या मेट्रोमोनियल साइट पर विधुर, तलाकशुदा बिजनेसमैन/अमीर पैसे वाला लड़का देखती है। उससे कॉन्टैक्ट कर पहले बिजनेस और अन्य जानकारी इकट्ठा करके शादी करती है।

तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से गहने-कैश और कीमती सामान समेट कर गायब हो जाती। इसके बाद पति के खिलाफ अननैचुरल संबंध बनाने और परिवार के पुरुष सदस्यों के खिलाफ रेप-छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाती। बाद में ब्लैकमेल कर और राजीनामा करने के नाम पर रुपए ऐंठती है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *