रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने पर मिली सजा! पूर्व MLA अमीन खान कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

Rajasthan Loksabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दोनों चरणों का मतदान खत्म हो गया है और इसके बाद सांगठनिक तौर पर राजनीतिक दल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को वोटिंग होने के बाद राजस्थान कांग्रेस एक्शन मोड में दिखाई दी जहां चुनाव प्रचार में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर गाज गिरी. इस कड़ी में पश्चिमी राजस्थान के कांग्रेस के बड़े नेता, पूर्व विधायक और मंत्री अमीन खान को पार्टी 6 साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया. इसके अलावा कांग्रेस ने जालौर के कांग्रेस नेता बालेंदु सिंह शेखावत को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बालेंदु प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव रहे हैं और सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.

बताया जा रहा है कि विधायक अमीन खान पर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का विरोध करने और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में बयान देने के आरोप लगे हैं. वहीं बालेन्दु शेखावत पर आरोप है कि वे जालोर-सिरोही में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. मालूम हो कि जालोर-सिरोही से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनावी मैदान में थे.

दरअसल, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10वीं बार टिकट दी थी लेकिन उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान टिकट की मांग कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा हालांकि वह हार गए थे और अमीन खान तीसरे नंबर पर रहे. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फतेह खान का निष्कासन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था जिससे अमीन खान नाराज चल रहे थे.

उम्मेदाराम बेनीवाल की शिकायत पर हुए एक्शन

अमीन खान लोकसभा चुनावों की वोटिंग से पहले लगातार नाराज चलने के साथ कांग्रेस पर हमलावार होकर बयानबाजी कर रहे थे. वहीं लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियां भी पाई गई थी जिससे पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे थे और आलाकमान को अमीन खान की शिकायत भी भेजी गई थी.

इसके बाद शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर-जैसलमेर प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अमीन खान अनुशासनहीता और पार्टी विरोधी एक्टिविटी में शामिल रहने पर 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया.

admin

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago