राजस्थान

भारत में ड्रग-माफिया चला रहे बदमाश की अमेरिका में हत्या:लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने गोली मारी, राजस्थान में हुए हत्याकांड में भी शामिल था

भारत के ड्रग माफिया सुनील यादव उर्फ गोलिया की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी ली है। दावा किया है कि लॉरेंस गैंग के बदमाशों के शूट आउट कर ड्रग्स माफिया की हत्या कर अपने दोस्त का बदला लिया है।

राजस्थान पुलिस की ओर से ड्रग माफिया सुनील यादव का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ था। सुनील यादव पहले लॉरेंस गैंग का मेंबर था, लेकिन विवाद के बाद उसने अलग गैंग बना ली थी। सुनील यादव की कैलिफोर्निया में माउंट एल्बो व्हाइट अमेरिका इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह पिछले दो साल से अमेरिका में ही रह रहा था। अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर्स ने ड्रग्स माफिया सुनील यादव को गोली मारकर मार डाला।

सुनील श्रीगंगानगर में हुए हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ था

सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स माफिया सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिल्का का रहने वाला है। राजस्थान पुलिस ने उसे श्रीगंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। वह पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर था। पंकज सोनी हत्याकांड के बाद विवाद होने पर वह लॉरेंस गैंग से अलग हो गया। अलग होने के बाद उसने अपनी खुद की गैंग बना ली। वह पहले पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ड्रग्स सप्लाई करता था।

फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर होने के कारण वह सुनील 2 साल पहले फेक पासपोर्ट से अमेरिका भाग गया था। यहां उसने अपना बड़ा नेटवर्क बना लिया। अपनी गैंग बनाने के बाद इंडिया का ड्रग्स माफिया बन गया। पाकिस्तान से की ड्रग्स की खेप मंगवाकर दुनियाभर में सप्लाई करता था। राजस्थान पुलिस की ओर से गैंगस्टर सुनील यादव को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया गया था। राजस्थान पुलिस की ओर से फेक पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भागे ड्रग्स माफिया सुनील यादव का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ था।

पोस्ट में लिख जिम्मेदारी ली ड्रग्स माफिया सुनील यादव की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली। रोहित गोदारा ने लिखा- राम राम जय श्री राम सभी भाइयों। मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन के मकान नंबर-6706 माउंट एलबर्स व्हाई अमेरिका (USA) में जो सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई है। उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेते हैं।

इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था। हमने इसका बदला लिया है। जो भी लोग इसमें शामिल हैं। सबका हिसाब होगा। इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे का आदी बनाया। यह पुलिस से मिलकर ड्रग्स बेचते हैं। इनके ऊपर गुजरात में 300 केजी का ड्रग्स का पर्चा है। जब सबको पता चला कि अंकित भादू भाई के एनकाउंट में इनका हाथ है। यह मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गए।

वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गए। यह लोगों को यह बोलते थे कि ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा। हम तो खुद इंटेलिजेंस पुलिस में भर्ती है। यह हमारे ग्रुप का हिस्सा बता के हमारे भाइयों की पुलिस को मुखबिरियां करता था।

चेतावनी में लिखा- हमारे जितने भी दुश्मन हैं, तैयार रहें। वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाओ, सब के पास पहुंच जाएंगे।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago