भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में 26वां मेडल जीत लिया है। मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है।
प्रवीण कुमार के सहारे भारत मेडल टैली में 14वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यह इंडिया का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।
भारत को छठा गोल्ड मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट ने 2.06 मीटर का जंप करते हुए सिल्वर जीता, जबकि उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव ने अपना पर्सनल बेस्ट 2.03 मीटर का जंप करके ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रवीण कुमार ने टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता था।
भारत आज 5 फाइनल मुकाबले खेलेगा पैरालिंपिक गेम्स के 9वें दिन भारत 5 फाइनल मुकाबले खेलेगा। पैरा एथलेटिक्स के जेवलिन F-54 इवेंट में दीपेश कुमार आखिरी स्थान पर रहे। उन्होंने 26.11 मीटर दूर जेवलिन फेंका। मेंस हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता।
पैरा पावरलिफ्टिंग में विमेंस 67 किग्रा फाइनल में कस्तूरी राजमणि भाग लेंगी। विमेंस जेवलिन थ्रो के F-46 इवेंट में भावनाबेन अजाबाजी चौधरी मेडल जीता सकती है, वहीं मेंस शॉट पुट F57 फाइनल सोमन राणा एक्शन में होंगे।
कपिल परमार ने ब्रॉन्ज जीता इससे पहले, गुरुवार देर रात जूडो मेंस J-1 कैटेगरी में कपिल परमार ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया। कपिल से पहले हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड आर्चरी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हार गई।
भारत के कपिल परमार (नीली जर्सी में) ने जूडो मेंस J-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता।