चूरू | राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 व 8 के विद्यार्थियों का अंतर जिला दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दल शनिवार को जयपुर के लिए रवाना हुआ। सीडीईओ गोविंदसिंह राठौड़ एवं समसा एडीपीसी संतोष कुमार महर्षि ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण का नेतृत्व एपीसी हरिप्रसाद शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र महला करेंगे।
अभियान प्रभारी सुरेंद्र महला ने बताया कि जिले के 200 विद्यार्थियों एवं प्रभारी अधिकारी व सहयोगियों को चार दलों में विभाजित किया है। दलों में एक प्रभारी, एक महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक है। भ्रमण के लिए भामाशाह टेक्नोहब, बीएम बिड़ला प्लेनेटेरियम, नाहरगढ़ बायोलॉजीकल पार्क व छात्रों की रूचि के अनुसार अन्य का चयन किया गया है। इस दौरान जगदीप साडोदिया, सीता राम जाखड, विनय कुमार सोनी, रेखा चंदेल, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश कुमारी, अनिल कुमार, सुनिता, प्रियंका शर्मा, सुमन, मनोज कुमार दल प्रभारी व सहयोगियों के रूप में भ्रमण दल के साथ रहेंगे।