देश के उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ताऊ देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह BJP से बागी होकर INLD जॉइन कर चुके हैं। आज वह INLD के टिकट पर सिरसा की डबवाली विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने से पहले आदित्य चौटाला डबवाली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया। इससे पहले आदित्य ने रविवार को INLD सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का भी आशीर्वाद प्राप्त किया था और उनके हाथों से ही टिकट लिया था।
बता दें कि आदित्य चौटाला भाजपा की पहली सूची में नाम नहीं आने के कारण बागी हो गए थे। 8 सितंबर को उन्होंने समर्थकों से चौटाला गांव में मीटिंग की और ऐलान किया वह INLD में शामिल होंगे। इसके बाद अभय चौटाला ने मंच से ही आदित्य को डबवाली से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
गांव चौटाला में समर्थकों के बीच भावुक हो गए थे आदित्य चौटाला।
समर्थकों के बीच रो पड़े थे आदित्य
बता दें कि भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नाम न आने पर आदित्य बागी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने हरियाणा सरकार में चेयरमैन का पद छोड़ दिया। फिर उन्होंने इनेलो सुप्रीमो पूर्व CM ओपी चौटाला से मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लेने के बाद अभय चौटाला ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
समर्थकों के बीच रविवार को आदित्य ने कहा कि हम डबवाली से जीत के लिए लड़ेंगे। यह जीत मेरी नहीं आप लोगों की जीत होगी। यह जीत हरियाणा में नई कहानी लिखेगी। इस दौरान मंच पर ही आदित्य फूट-फूट कर रो पड़े। वह कह रहे थे, ‘मेरे सारे सपने टूट चुके हैं। मैं टूट गया हूं।’ हालांकि, आदित्य ने मंच से भाजपा का नाम तक नहीं लिया। मंच पर चौधरी देवीलाल का बड़ा फोटो लगाया गया। साथ ही उनका नारा लिखा- ‘लोकराज लोकलाज से चलता है।’
रोड शो निकालते हुए सचिवालय पहुंचेंगे
आदित्य चौटाला आज डबवाली की अनाज मंडी से रोड शो निकालेंगे और सिरसा के जिला सचिवालय में जाकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस रोड शो में अभय चौटाला भी शामिल होंगे। बता दें कि डबवाली हलके चौटाला परिवार का गढ़ रहा है। अभी यहां से देवीलाल के कुनबे में अमित सिहाग कांग्रेस के विधायक रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने यहां से अपने भाई दिग्विजय चौटाला को JJP से उम्मीदवार बनाया है।
आदित्य चौटाला की जनसभा में पहुंचे थे अभय सिंह चौटाला।
अभय चौटाला बोले- मैंने कहा था निक्कर वाले किसी के नहीं
अभय चौटाला ने कहा कि हम दोनों भाई पहले भी साथ थे। बस राजनीतिक तौर पर अलग थे। मैं इसको पहले कहता था निक्कर वाले किसी के साथ नहीं हैं। चौधरी देवीलाल हमेशा एक बात कहते थे, किसी पर भरोसा कर लेना, लेकिन इन निक्कर वालों पर भरोसा मत करना।
आदित्य के साथ भाजपा ने बहुत बड़ा धोखा किया है। इसका नाम सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि यह देवीलाल का पोता है। इनको यह डर था कि यह असेंबली में आएगा तो चौधरी देवीलाल के नाम की ताकत और बढ़ेगी। भाजपा की यह गलतफहमी थी कि देवीलाल के परिवार को कोई असेंबली में जाने से रोक सकता है।
अभय ने बिना नाम लिए JJP नेता और भतीजे दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की भीड़ देखकर दूसरों की हालत खराब हो जाएगी। कल आदित्य नामांकन भरेगा तो इससे भी 3 गुना ज्यादा भीड़ आएगी।