दोनों शूटर को नंगे पैर बाजार में घुमाया, शूटर लड़कड़ते हुवे चलते देखे
चूरू. जिला जिला मुख्यालय पर पिछले माह एक होटल पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों की कोतवाली पुलिस ने रामगढ़ दरवाजा से कोतवाली तक पैदल घुमाया। इस दौरान आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे थे। पुलिस उन्हें बाजार में पैदल घुमाने के बाद गाड़ी से होटल पर फायरिंग की तस्दीक करवाने के लिए भी लेकर गई, जहां आरोपी ने बताया कि किस तरह फायरिंग को अंजाम देने के बाद मौके से मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे।
चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि आमजन को भयमुक्त करने के लिए आरोपियों को बाजार में पैदल घुमाया गया। साथ ही, अपराधियों में भी कानून का डर बना रहे। उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को आरोपियों ने शहर के एक होटल पर फायरिंग कर बिना नंबरों की बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। इसके बाद 18 अगस्त को होटल के एक कर्मचारी ने मंजत अली ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस को दी शिकायत में अली ने बताया कि रात को करीब 10 बजे होटल के ऊपर के कमरों में ऑर्डर लेने जा रहा था। इसी दौरान होटल के नीचे बाइक पर आए दो लड़कों ने उसे मारने की नीयत से उसपर अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन, वह इस घटना में बाल बाल बच गया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी जय यादव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल, वृताधिकारी सुनील कुमार झाझड़िया के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। पुलिस टीम के जवानों ने घटना पर अज्ञात बदमाशों के आने एवं जाने के रूट पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अज्ञात शूटरों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने, घटना के बाद शूटरों को लेकर जाने एवं घटना मे वाहन के रूट आदि का पुलिस टीमों के जवानों ने पीछा किया।
पुलिस टीम ने घटना में शामिल सह आरोपी राधेश्याम जांगिड़ पुत्र मदनसिंह, प्रदीप छिंपा उर्फ पीसी पुत्र ओमप्रकाश छीपा, गोपी उर्फ गोपीचंद सहारण पुत्र चन्दनमल सारण, दलीप मोटासरा उर्फ दीपा पुत्र शीशपाल तथा रामनिवास पुत्र सुखराम सारण को दस्तयाब करने के बाद गिरफ्तार किया।