बीकानेर के वेटरनरी यूनिवर्सिटी की दीवार पर लगे एंगल से लटका युवक का शव मिला। यूनिवर्सिटी के अंदर की ओर इस युवक ने कब और कैसे सुसाइड कर ली, इसका पता लगाया जा रहा है। बीछवाल पुलिस ने फिलहाल शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहां शिनाख्त होने पर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
फंदे पर लटका, पैर जमीन पर
बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया- सुबह 10 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि वेटरनरी यूनिवर्सिटी की दीवार पर लगे एंगल से युवक ने फंदा लगा लिया है। 8 फीट ऊंची इस दीवार पर लोहे के एंगल लगे हुए हैं। युवक कपड़े का फंदा बनाकर इस एंगल से लटक गया। उसके पैर जमीन पर हैं। ऐसे में पता किया जा रहा है कि उसने सुसाइड की है या फिर किसी ने हत्या की है। बीछवाल पुलिस ने मामला मर्ग दर्ज की है।
सुबह पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन कोई कागजात उसमें नहीं मिला। कुछ सामान मिला लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। अब उसका फोटो अन्य पुलिस स्टेशन पर भेजा जा रहा है ताकि पता चल सके कि कहीं से कोई गुमशुदगी तो नहीं है। दो दिन तक परिजनों का इंतजार करने के बाद पुलिस ही इसका अंतिम संस्कार भी करवा सकती है। पुलिस को आशंका है कि मरने वाला युवक खानाबदोश है।