मकान बनाने का झांसा देकर विधवा महिला से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला से निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए ले लिए और काम भी नहीं किया। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में अंजू देवी निवासी बसंत विहार, सीकर ने बताया कि चारण की ढाणी, पिपराली में उसका 18×50 का आवासीय प्लॉट है। महिला ने प्लॉट में मकान बनाने के लिए 250 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से ठेकेदार भंवरलाल निवासी कटराथल को ठेका दिया था। जिसके बाद महिला ने मिस्त्री के खाते में 9 लाख 48 हजार रुपए निर्माण कार्य के लिए जमा करवा दिए।
ठेकेदार अब घर बनाने के लिए मना कर रहा है और मकान के निर्माण कार्य को बीच में अधूरा छोड़ रखा है। जिसके कारण महिला को परेशानी हो रही है। जब विधवा महिला आरोपी से अपने पैसे वापस मांगती है तो वह महिला के साथ गाली-गलौज करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। फिलहाल एसपी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कर रहे हैं।