Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण मैदान के कई हिस्सों पर पानी भर गया। इतना ही नहीं, नोएडा में हो रही बारिश के कारण टीमें भी स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया- ‘लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। यदि आसमान साफ होता है तो गुरुवार को मुकाबला 98 ओवरों के साथ शुरू होगा।’ अब तक इस एकमात्र टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। पिछले दिनों बारिश के कारण नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल है। बारिश और गीले आउट फील्ड के कारण शुरुआती 2 दिन का खेल रद्द करना पड़ा था।

इससे पहले ऐसा 25 अक्टूबर 2008 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच में हुआ था। जब मीरपुर के स्टेडियम में शुरुआत के तीन दिन बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए थे।

वॉशरूम के पानी से धोए बर्तन, पंखे से सुखाया मैदान एक दिन पहले मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में बदइंतजामी देखने को मिली। यहां आउटफील्ड को सुखाने के पर्याप्त इंतजाम स्टेडियम में नहीं थे। इलेक्ट्रिक पंखे से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की गई, जो नाकाम रही। स्टेडियम के केटरिंग स्टॉफ को वॉशरूम के पानी से बर्तन धोते देखा गया।

ऐसे में खिलाड़ियों से लेकर अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी भी परेशान नजर आए। एक अधिकारी ने कहा, यहां काफी गड़बड़ हो गई है। हम यहां वापस कभी नहीं आएंगे। हमारे खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं।

वाशरूम के पानी से बर्तन धोता केटरिंग स्टाफ।

वाशरूम के पानी से बर्तन धोता केटरिंग स्टाफ।

आउटफील्ड पर घास के कुछ हिस्सों को निकालकर भी सुखाया गया।

आउटफील्ड पर घास के कुछ हिस्सों को निकालकर भी सुखाया गया।

ग्राउंड्समैन आउटफील्ड को इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे।

ग्राउंड्समैन आउटफील्ड को इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे।

स्टेडियम पर पहले लग चुका है प्रतिबंध मार्च 2017 में यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जब अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ODI सीरीज खेली गई थी। इसी साल के आखिर में सितंबर 2017 में कॉर्पोरेट मुकाबलों में मैच फिक्सिंग के मामले सामने आए थे, तब BCCI ने स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया था। यही कारण रहा कि UP क्रिकेट एसोसिएशन ने इस वेन्यू पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।

नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे।

आज सुबह से ही ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं।

आज सुबह से ही ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं।

इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के पहले दिन प्रैक्टिस के समय फिसलने की वजह से उनके बाएं पैर में मोच आ गई थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑफिशियल्स ने आउटफील्ड की तरफ और ध्यान देने को कहा था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *