Bollywood

एक्टर्स के सिक्स पैक एब्स नकली भी होते हैं:प्रोस्थेटिक बॉडी सूट का कमाल; सच्चाई रिवील हुई तो मेकअप आर्टिस्ट फंसते हैं

फिल्म में सिक्स पैक एब्स दिखाने के लिए एक्टर्स कई बार बॉडी सूट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये बात पूरी तरह से सीक्रेट रखी जाती है। बॉडी सूट बनाने वालों को भी साफ हिदायत दी जाती है कि वे इस जानकारी को लीक न करें। दरअसल, एक्टर्स नहीं चाहते कि उनकी बॉडी को फेक या आर्टिफिशियल बोला जाए। इससे फैंस के बीच उनकी इमेज पर असर पड़ता है।

  • बॉडी सूट कैसे बनाए जाते हैं?
  • इन्हें बनाने की जरूरत क्यों पड़ती है?
  • इन्हें पहनने में दिक्कतें क्या आती हैं?
  • एक्टर्स इसे सीक्रेट क्यों रखना चाहते हैं?

रील टु रियल के नए एपिसोड में हम इन्हीं पॉइंट पर बात करेंगे। इसके लिए हमने तीन प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट अमोद दोशी, राहुल राजपक्षे और जूबी जोहल से चर्चा की।

बॉडी सूट कैसे बनाए जाते हैं? पहले आर्टिस्ट का 360 डिग्री पर मोल्ड (ढांचा) बनाया जाता है। फिर मोल्ड बनाने के बाद उस पर सिलिकॉन डाला जाता है। सिलिकॉन डालने के बाद उसे सुखाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लगते हैं। सूखने के बाद इसे एक्टर को पहनाया जाता है। इसका ट्रायल और लुक टेस्ट सिर्फ एक बार ही होता है। कुछ भी कमी रही तो दोबारा सारे काम करने पड़ते हैं।

बॉडी सूट बनाने की जरूरत क्यों?

वैसे तो आज की जेनरेशन के एक्टर्स नेचुरली सिक्स पैक एब्स बनाना पसंद करते हैं। इसके लिए वे एकाध साल अपनी बॉडी को समय भी देते हैं। हालांकि, यह तब संभव होता है, जब एक्टर सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट के साथ जुड़ें हों। कई बार एक्टर एक समय पर कई प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ें होते हैं। उन्हें हर फिल्म के लिए अलग बॉडी शेप चाहिए होता है। ऐसे में बॉडी सूट का इस्तेमाल करना उनकी मजबूरी बन जाती है।

बॉडी सूट पहनने में क्या चुनौतियां आती हैं?

  • प्रोस्थेटिक बॉडी सूट पहनने से बॉडी के अंदर ऑक्सीजन पास आउट नहीं हो पाती। इससे आर्टिस्ट को घबराहट यानी सफोकेशन होता है।
  • बहुत सारा पसीना आने लगता है। बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। इसलिए प्रोस्थेटिक बॉडी सूट को कैरी करना आर्टिस्ट के लिए एक चैलेंजिंग काम होता है।
  • वॉशरूम जाने में भी दिक्कतें आती हैं। 4 से 5 घंटे बॉडी पर प्रोस्थेटिक मेकअप अप्लाई करने से शरीर पर कुछ देर के लिए चकत्ते और दाग भी पड़ जाते हैं। ये दाग 24 घंटे तक रह सकते हैं।
  • अगर किसी एक्टर को एक महीने तक प्रोस्थेटिक बॉडी सूट पहनना है, तो उसे अपने वजन पर काफी ध्यान देना चाहिए। अगर वजन एकाएक बढ़ा या घटा तो बॉडी सूट पहनने और उतारने में दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में उनके शरीर की माप के हिसाब से ही ये बॉडी सूट तैयार किए जाते हैं।

कई एक्टर्स के लिए सिक्स पैक एब्स वाले सूट बनाए, लेकिन नाम नहीं बता सकता- अमोद दोशी अमोद दोशी के मुताबिक, एक्टर्स को बॉडी सूट पहनाते हुए कभी वीडियो शूट नहीं किया जाता। अगर गलती से भी वह विडियो बाहर आ गया तो समस्या खड़ी हो जाती है। एक्टर्स इसके खिलाफ एक्शन ले लेते हैं। यहां तक की आर्टिस्ट एसोसिएशन भी इस मामले में एक्टिव हो जाता है।

अमोद ने कहा, ‘मैंने कई एक्टर्स को सिक्स पैक एब्स वाले बॉडी सूट पहनाए हैं। हालांकि, मैं उनका नाम नहीं ले सकता। ये हमारे प्रोफेशन के खिलाफ है। अगर हमने गलती से भी नाम रिवील किया तो हमारे खिलाफ केस भी हो सकता है।’

बॉडी सूट्स बनाने के लिए स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन का यूज राहुल राजपक्षे ने कहा कि वे बॉडी सूट्स बनाने के लिए स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन यूज करते हैं। वे अपने स्टूडियो में अलग-अलग फेक बॉडी पार्ट्स बनाते हैं। चाहे सिक्स पैक्स एब्स हों, नकली ब्रेस्ट और हिप्स हों, हाथ, सिर या पैर हों। ये देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लगते हैं।

उन्होंने बताया, ‘अभी पिछले दिनों अफवाह उड़ी थी कि दीपिका पादुकोण ने फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। अब ये बात सही थी कि गलत, मुझे नहीं पता, लेकिन यह मुमकिन तो है। हम फिल्मों में एक्ट्रेसेस के लिए ऐसा बेबी बंप बना देते हैं जो देखने में कहीं से भी नकली नहीं लगते।’

ऋचा चड्ढा का फेक बेबी बंप देख महिला प्रभावित हुई, दे दिया ऑर्डर जूबी जोहल ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए ऋचा चड्ढा का फेक बेबी बंप बनाया था। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो उनके पास एक महिला का फोन आ गया।

जूबी कहती हैं, ‘महिला ने मुझसे कहा कि वो सरोगेसी करना चाहती है, लेकिन मां-बाप को नहीं बता सकती। उसने मुझसे फेक बेबी बंप बनाने की रिक्वेस्ट की। पहले मुझे यह बात अजीब लगी लेकिन उसने जिद की, तो मैंने फेक बेबी बंप बनाकर भेज दिया। महिला ने उसे पहनकर गोद भराई की रस्म भी कर ली, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला।’

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago