Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड़ नवोध्य विद्यालय के सामने कांकड़ भेरूजी मंदिर में बुधवार रात्रि को सातवे विशाल भंडारे के साथ 19 वे विशाल जागरण का आयोजन किया गया जागरण में चित्तौड़गढ़ से पधारे प्रसिद्ध भजन सम्राट गोकुल शर्मा एंड पार्टी ने बाबा भैरव के चरणों में भजनों की देगें ।।
सवारिया नाम कि है मरोड़ भजन पर जागरण में पधारे लोगों और महिलाएं थिरके नजर आएं।
इससे पूर्व कांकड़ सेवा समिति द्वारा सभापति राजकरण चौधरी,पार्षद हंसराज सिद्ध, शोकरण पोटलिया को 21 किलो की माला पहनाकर विशेष स्वागत किया गया । युवाओं की टीम ने भी 51 किलो की माला से पार्षद हंसराज सिद्ध का भव्य स्वागत सम्मान किया

साथ ही मंदिर समिति द्वारा प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, पार्षद हंसराज सिद्ध,पार्षद राजेश पारीक,बोर्ड जिलाध्यक्ष महावीर राव,पत्रकार संजय प्रजापत,पत्रकार कुलदीप राव, एईएन शशिकांत मीणा,विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्र के साथ कलाकार मंडली का मंदिर पुजारी सुरेश राव के सानिध्य में मंदिर सेवा समिति द्वारा साफा, दुपट्टा ओढाकर कर स्वागत किया गया। मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भेंरुजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं विप्र फाउंडेशन की ओर से कलाकार गोकुल शर्मा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने जागरण में भाग लिया। वहीं मंदिर समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग किया।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *