Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल में महिला मरीज द्वारा नर्सिंग ऑफिसर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों ने मंगलवार शाम को क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए थे। वहीं बुधवार सुबह मामले को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

इस दौरान डॉक्टर्स सहित सभी तरह के मेडिकल स्टाफ उनके साथ मौजूद रहे। जिसके बाद महिला मरीज के परिजनों सहित समर्थकों ने हॉस्पिटल के सुलभ शौचालय के सामने इकट्ठा होकर नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने की सूचना मिलने पर कोतवाली एसएचओ जाप्ते सहित सदर थाने का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। वहीं एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा और डीएसपी दरजाराम भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने समझाइश कर महिला मरीज के समर्थकों को वहां से हटाया। साथ ही नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन भी समाप्त करवाया। जिसके बाद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के काम पर लौटने के बाद ओपीडी के पर्ची काउंटर पर लम्बी कतारें लग गई।

मामले को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

मामले को लेकर नर्सिंगकर्मियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम को नर्सिंगकर्मियों सहित हॉस्पिटल के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की तरफ से कलेक्टर, एसपी और डीएसपी के नाम ज्ञापन देकर नर्सिंग ऑफिसर पर हमला करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने व हॉस्पिटल स्टाफ को सुरक्षा दिए जाने की मांग रखी।

महिला मरीज के समर्थन में आए कॉमरेड रामनारायण रुलानिया ने बताया कि एक महिला मरीज के साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है। उन्होंने नर्सिंगकर्मियों पर गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए।

नर्सिंग कर्मचारी नेता महेश ओझा ने कहा कि हम यहां लोगों को सेवा के लिए ड्यूटी करते हैं, लेकिन अगर हम पर झूठे आरोप लगाकर परेशान किया गया तो चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि 2 घंटे के कार्य बहिष्कार में मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रही।

इस तरह दर्ज हुए क्रॉस मुकदमे

नर्सिंग ऑफिसर ने पीएमओ के पत्र के हवाले से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 24 सितंबर सुबह 10 बजे महिला इमरजेंसी में भर्ती हुई थी। मरीज का इलाज के दौरान हालचाल पूछने पर संबंधित मरीज के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। अरविन्द ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए। साथ ही उसे सुरक्षा दिए जाने की मांग रखी।

महिला मरीज के पिता ने रिपोर्ट दर्ज में बताया कि नर्सिंग ऑफिसर अरविंद ने उसकी बेटी को गलत तरीके से छुआ और अश्लील बातें करते हुए गलत संबंध बनाने के लिए ऑफर किया। रिपोर्ट में लिखा कि नर्सिंग ऑफिसर को इस बारे में डांटते पर स्टाफ के महेश, बजरंग, रंजीत सहित 5-6 लोग आए और उनके साथ मारपीट की कोशिश की।

रिपोर्ट में बताया कि नर्सिंग ऑफिसर के स्टाफ साथियों ने मामला रफा दफा करने को लेकर धमकाया और कहा कि झूठा मुकदमा करके फंसा देंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *