Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को गांव भादासर दिखनादा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शिक्षक रविंद्र पूनिया ने बताया कि राष्ट्र की सेवा स्वच्छता से प्रारंभ होती है, और विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ सेवा और स्वच्छता के महत्व को भी समझना चाहिए, जो जीवनभर काम आता है।

इस अवसर पर स्वच्छता रैली निकाली गई, और कार्यक्रम प्रभारी राजेश मीणा के निर्देशन में विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय परिसर व कक्षाओं की सफाई की।

कार्यक्रम प्रभारी ने विद्यार्थियों को सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने और कचरे के उचित निस्तारण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कुसुमलता शर्मा, सिलोचना, प्रियंका कासनिया, पूनम राठौड़, सविता पूनिया, ममता स्वामी, गिरधारी लाल सहारण, दलीप जाखड़, ओमप्रकाश सारण, दिनकर जांगिड़ आदि उपस्थित थे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *