Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज और डीबी अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर सुराणा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के कार्य को समय पर पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

डीबी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सुराणा ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल से कहा कि इस समय जिस तरह से सफाई व्यवस्था है। आप उसको मेंटेन रखें। ट्रॉमा सेंटर के आगे उबड़ खाबड़ जमीन को देखकर कलेक्टर ने कहा कि यहां पर ब्लॉक लगवाएं। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। कलेक्टर ने अस्पताल में डॉक्टर्स ओपीडी, लैब, फीमेल मेडिकल वार्ड, रेडियोलॉजी विभाग, एसीडी क्लिनिक, जिरियाट्रीक वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, एमसीएच और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. इदरीश खान, नर्सिंग सुप्रीडेंट मामराज इसरान, नर्सिंग सुप्रीडेंट भंवरलाल, इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज मुकेश बावलिया मौजूद रहे।

कचरा पात्र को ढंग से रखें जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में रखे बायो मेडिकल वेस्ट और अन्य वेस्ट के लिए रखी बाल्टियों को देखकर वार्ड इंचार्ज को बाल्टियों को सुव्यवस्थित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक लाइन में रखेंगे तो अच्छा लगेगा।

एमसीएच में बैठने के लिए बैंच लगवाएं एमसीएच के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि एमसीएच में काफी मरीज आते हैं। जो वेटिंग में इधर-उधर खड़े रहते हैं। यहां अच्छी तरह से वेटिंग हॉल बनाकर बैंच लगा दी जानी चाहिए। इससे मरीजों के परिजन यहां आकर आराम से बैठ जाएं। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल को एमसीएच में बैंच लगाने के निर्देश दिए।

प्रसूताओं को दी बेटी के जन्म की बधाई जिला कलेक्टर ने एमसीएच के जेएसवाई भर्ती में प्रसूताओं से अस्पताल में मिलने सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने प्रसूताओं के पास लेटे नवजात के बारे में पूछा। तब प्रसूता ने बताया कि मेरे पहली बेटी हुई है। तब जिला कलेक्टर सुराणा ने प्रसूता को बेटी के जन्म की बधाई दी। इसके अलावा भी कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों ने उनका हाल जाना।

डॉ. इदरिश के डिप्टी कंट्रोलर बनने के बाद निखरने लगा अस्पताल डॉ. इदरिश खान के डिप्टी कंट्रोलर बनने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार दिखने लगा है। अस्पताल के एमसीएच और इमरजेंसी वार्ड में भी सफाई व्यवस्था दिखने लगी है। डॉ. खान खुद ड्यूटी के प्रति पाबंद हैं। वह हर समय अस्पताल में नवाचार की योजनाएं बनाते रहते हैं। इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीजों को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इसके लिए खुद प्रयासरत रहते हैं।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *